What the hell...पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो भड़के उमर अब्दुल्ला, क्या कहा
ड्रोन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भड़क गए और लिखा कि वॉट द हेल, सीजफायर का क्या हुआ?

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता चंद घंटों में ही टूट गया। पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात जम्मू, श्रीनगर समेत कई शहरों में ड्रोन हमले कर दिए, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भड़क गए और लिखा कि What the hell… सीजफायर का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि यह कोई सीजफायर नहीं है, श्रीनगर में एयर डिफेंस सिस्टम शुरू हो गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को सीजफायर का ऐलान हुआ था। हालांकि, कुछ घंटों के बाद ही पाकिस्तान ने फिर से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, गुजरात में ड्रोन के जरिए हमला कर दिया। इन ड्रोन को एक बार फिर से आसमान में ही मार गिराया गया। वहीं, हमला होते ही फौरन सायरन बजने लगे और ब्लैकआउट कर दिया गया।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा उनके पिता एवं सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत किया था। उमर अब्दुल्ला ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ''मैं भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम बहाली के बारे में भारत सरकार के प्रवक्ता द्वारा की गई घोषणा का तहे दिल से स्वागत करता हूं।'' उन्होंने कहा, ''देर आए दुरुस्त आए, लेकिन यदि यह संघर्ष विराम दो या तीन दिन पहले हो जाता, तो शायद जो रक्तपात हमने देखा और जो बहुमूल्य जानें हमने गंवाईं, वे सुरक्षित होतीं।''
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया तथा वे जम्मू-कश्मीर एवं अन्य जगहों पर संघर्ष विराम बहाल करने पर सहमत हुए। उन्होंने कहा, ''अब यह जम्मू-कश्मीर सरकार का कर्तव्य है कि इस दौरान जो लोग प्रभावित हुए हैं, उन्हें वह राहत और मुआवजा प्रदान करे। हमने बहुमूल्य जानों के नुकसान के लिए मुआवजे की घोषणा की है। अब हमें उन लोगों को भी मुआवजा देना होगा, जो घायल हुए हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू, पुंछ, राजौरी, तंगधार और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा पार से गोलाबारी और हमलों के कारण काफी तबाही हुई है।