Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Omar Abdullah raised questions on transfers of officers demanded investigation from Election Commission

तत्काल रोक लगाइए; अफसरों के तबादलों पर उमर अब्दुल्ला ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग से की जांच की मांग

  • नेशनल कॉनफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादलों पर सवाल उठाए हैं। उमर अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की और निष्पक्षता पर संदेह व्यक्त किया।

Himanshu Tiwari भाषाFri, 16 Aug 2024 11:25 AM
share Share

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर बड़े पैमाने पर किए गए तबादलों की गहन जांच करने और ऐसे आदेशों के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी को जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का संदेह है।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर किए गए इस फेरबदल के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन को स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारियों को सचिवालय और पुलिस मुख्यालय में काम करने के लिए बुलाना पड़ा, क्या कोई इस बात को मान सकता है कि उन्हें बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि निर्वाचन आयोग आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है।’’

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके उमर ने कहा, ‘‘यह और भी अधिक महत्वपूर्ण है कि भारत निर्वाचन आयोग को इस तबादला आदेश को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के नजरिए से देखना चाहिए। नेकां को उप राज्यपाल कार्यालय पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का संदेह है।’’

नेकां के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने कहा कि यह कदम चुनावी प्रक्रिया की शुचिता को ‘‘स्पष्ट तौर से कमजोर करने’’ के इरादे से उठाया गया है। सागर ने एक बयान में कहा, ‘‘कल शाम से लेकर आज सुबह तक पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल क्यों किया गया, ऐसा लगता है कि निर्वाचन आयोग की घोषणा से पहले ही ऐसा किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि यह सब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल की ओर से अपनी पार्टी और सहयोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल प्रशासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांतों से समझौता करते हुए योजनाबद्ध तरीके से पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया।’’ नेकां ने भारत निर्वाचन आयोग से ‘‘इस कदम की गहन जांच’’ करने और इन आदेशों के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया जिसके तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया, साथ ही खुफिया शाखा का नया प्रमुख भी नियुक्त किया गया। सरकार ने तीन अलग-अलग आदेशों में पुलिस के 33 वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। उपराज्यपाल प्रशासन ने उपायुक्तों समेत प्रशासनिक स्तर पर भी बड़े पैमाने पर फेरबदल का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें