Hindi Newsदेश न्यूज़omar Abdullah on working with union government Arvind Kejriwal news

तो रिजल्ट भी फिर केजरीवाल जैसे ही आएंगे, अब उमर अब्दुल्ला ने किस बात पर कसा तंज

  • सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, '...BJP के कामों से हम असहमत हैं और ऐसा करना हम जारी रखेंगे। हमने राजनीतिक रूप से भाजपा का विरोध किया है और आगे करते रहेंगे। हम INDIA ब्लॉक के सदस्य हैं और जब तक यह रहेगा, तब तक इसका हिस्सा रहेंगे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
तो रिजल्ट भी फिर केजरीवाल जैसे ही आएंगे, अब उमर अब्दुल्ला ने किस बात पर कसा तंज

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने केंद्र सरकार के साथ बगैर टकराव के काम करने पर पूछे सवाल पर कहा कि 'तो फिर केजरीवाल जैसे नतीजों' के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जम्मू और कश्मीर की जनता की भलाई के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी अब्दुल्ला ने INDIA गठबंधन की एकता पर सवाल उठाए थे।

इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज कार्यक्रम में पहुंचे सीएम अब्दुल्ला ने कहा, '...BJP के कामों से हम असहमत हैं और ऐसा करना हम जारी रखेंगे। हमने राजनीतिक रूप से भाजपा का विरोध किया है और आगे करते रहेंगे। हम INDIA ब्लॉक के सदस्य हैं और जब तक यह रहेगा, तब तक इसका हिस्सा रहेंगे। लेकिन यहां हम जम्मू और कश्मीर की जनता की भलाई के लिए जम्मू और कश्मीर की सरकार और केंद्र सरकार के साथ काम करने पर बात कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'और मुझे लगता है कि इस पद पर रहते हुए मुझे जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए करना होगा। अगर लोगों को लगता है कि मेरे तरीके में कुछ गलत है, तो उन्हें फैसला सुनाने का समय मिलेगा। और अगर वह चाहते हैं कि जम्मू और कश्मीर का केंद्र सरकार के साथ टकराव रहे और केजरीवाल जैसी स्थिति में पहुंच जाएं, तो आपको केजरीवाल जैसे नतीजों के लिए भी तैयार रहना होगा।'

केंद्र से सुलह पर क्या बोले

सीएम अब्दुल्ला ने कहा, 'यह सुलह का सवाल नहीं है। कुछ चीजें जो भारत सरकार कर रही है, उनका हम विरोध करते हैं। जैसे वक्फ बिल को लेकर संसद में जो रहा है, हम उसके खिलाफ हैं, लेकिन अगर केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर में हमारे काम का समर्थन कर रही है और परेशानी पैदा नहीं कर रही या फंड देने से इनकार नहीं कर रही, तो हमारा उनसे झगड़ा करना बेवकूफी होगी।'

उन्होंने कहा, 'अगर कल उनका रवैया बदलता, तो हमें अपने रवैये पर भी विचार करना होगा, लेकिन मौजूदा हालात में भारत सरकार ने ऐसी कोई वजह मुझे नहीं दी है कि मैं उनसे जाकर लड़ने लगूं। भारत सरकार के साथ जिस स्तर पर मेरी चर्चाएं हुई हैं, मुझे उम्मीद है कि राज्य का दर्ज एक साल से कम समय में बहाल हो जाएगा।'

दिल्ली चुनाव के बाद भड़के थे अब्दुल्ला

8 फरवरी को जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे थे, तब सीएम अब्दुल्ला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के रवैये पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। रुझानों के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘और लड़ो आपस में!'। दिल्ली में 10 साल शासन करने के बाद 2025 चुनाव में आप के खाते में 70 में से 22 सीटें आई थीं। जबकि, भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। इधर, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें