Hindi Newsदेश न्यूज़New CJI Sanjiv Khanna recuse himself from hearing petition regarding ridge area trees

मेरा सुनवाई करना उचित नहीं होगा, CJI संजीव खन्ना ने किस मामले में खुद को किया अलग

  • सीजेआई खन्ना ने कहा, 'मैं एक बात बताना चाहूंगा कि राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) का अध्यक्ष रहते हुए मैं पटना गया था और दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ वहां की जेलों का दौरा किया था। इसलिए, मेरे लिए याचिका पर सुनवाई करना उचित नहीं होगा...।'

भाषा Tue, 19 Nov 2024 02:07 PM
share Share
Follow Us on

CJI संजीव खन्ना ने दिल्ली रिज क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ों को कथित तौर पर अवैध रूप से काटने से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई से सोमवार को खुद को अलग कर लिया। इससे पहले, सेवानिवृत्त हो चुके तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा था। पीठ ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के कुछ अधिकारियों के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया था।

शुरुआत में, सीजेआई खन्ना ने कहा, 'मैं एक बात बताना चाहूंगा कि राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) का अध्यक्ष रहते हुए मैं पटना गया था और दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ वहां की जेलों का दौरा किया था। इसलिए, मेरे लिए याचिका पर सुनवाई करना उचित नहीं होगा...।' पीठ ने इन याचिकाओं को 27 नवंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में उस पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का आदेश दिया, जिसके सदस्य प्रधान न्यायाधीश नहीं हैं।

सात नवंबर को शीर्ष अदालत ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से दिल्ली रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई से पूर्व की स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा था। रिज क्षेत्र में कथित तौर पर कई सौ पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए थे। न्यायालय ने यह भी पूछा था कि प्राधिकारियों ने वहां कितना वृक्षारोपण किया है। पीठ ने पूछा था कि क्या लगाए गए पेड़ों की संख्या का पता लगाने के लिए कोई स्वतंत्र तंत्र मौजूद है।

हालांकि, तत्कालीन सीजेआई चंद्रचूड़ के अंतिम कार्य दिवस 8 नवंबर को पीठ ने कोई आदेश पारित नहीं किया। रिज दिल्ली में अरावली पर्वत श्रृंखला का विस्तार है और पठारी वन क्षेत्र है। प्रशासनिक कारणों से इसे चार क्षेत्रों - दक्षिण, दक्षिण-मध्य, मध्य और उत्तर - में विभाजित किया गया है। चारों का कुल क्षेत्रफल लगभग 7,784 हेक्टेयर है।

पीठ उस याचिका पर विचार कर रही है जिसमें क्षेत्र में पेड़ों की कथित तौर पर अवैध कटाई के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। न्यायालय ने पूछा था, ‘आप रिज में पूर्व स्थिति बहाल करने के लिए क्या कर रहे हैं?’ पीठ ने कहा था, ‘हम जानना चाहते हैं कि कितने पेड़ काटे गए और रिज में पूर्व स्थिति बहाल करने तथा वनारोपण के लिए क्या किया जा रहा है।’

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुल 1,670 पेड़ काटे गए। याचिकाकर्ता ने अधिकारियों पर अवमानना ​​का आरोप लगाया है। हालांकि, डीडीए ने पहले कहा था कि काटे गए पेड़ों की संख्या 642 है।

शीर्ष अदालत ने संपर्क सड़क के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई को लेकर डीडीए उपाध्यक्ष को अवमानना ​​नोटिस जारी किया था। पीठ ने कहा था कि रिज में 3,340 पेड़ लगाए जाने चाहिए और साथ ही काटे गए हर पेड़ की संख्या का 100 गुना पेड़ लगाया जाना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें