Hindi Newsदेश न्यूज़netflix officer meets government and says will never happen mistake in future

आगे से ऐसा नहीं होगा; IC814 में आतंकियों के हिंदू नामों पर सरकार से बोला नेटफ्लिक्स

  • सरकारी सूत्रों का कहना है कि मीटिंग में नेटफ्लिक्स ने भरोसा दिया है कि भविष्य में उसके प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई सामग्री प्रसारित नहीं होगी, जो संवेदनशील हो और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हो। खासतौर पर यह ध्यान रखा जाएगा कि देश में किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 12:15 PM
share Share

वेब सीरीज 'IC814' में आतंकवादियों के हिंदू नामों को लेकर छिड़े विवाद के बीच नेटफ्लिक्स के अधिकारी ने आज सूचना प्रसारण मंत्रालय में अधिकारियों से मुलाकात की। यह मीटिंग जॉइंट सेक्रेटरी के साथ थी। इस दौरान नेटफ्लिक्स की तरफ से मोनिका शेरगिल मौजूद थीं, जो नेटफ्लिक्स इंडिया की हेड हैं। सरकारी सूत्रों का कहना है कि मीटिंग में नेटफ्लिक्स ने भरोसा दिया है कि भविष्य में उसके प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई सामग्री प्रसारित नहीं होगी, जो संवेदनशील हो और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हो। खासतौर पर यह ध्यान रखा जाएगा कि देश में किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद पूरी सामग्री की समीक्षा करने की बात भी कही है। यह मीटिंग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुख्यालय के शास्त्री भवन में हुई। नेटफ्लिक्स के कॉन्टेंट हेड को तलब किए जाने पर सरकारी सूत्र ने कहा, 'किसी को भी अधिकार नहीं है कि वह देश के लोगों की भावनाओं से खेले। भारत की सभ्यता और संस्कृति का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। किसी भी चीज को गलत ढंग से पेश करने से पहले सोचना चाहिए। सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है।' सूत्रों का कहना है कि नेटफ्लिक्स की टीम इस वेब सीरीज से जुड़े कुछ तथ्यों और फुटेज की स्टडी करके पहुंची थी। यही नहीं नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज को लेकर अपना पक्ष भी रखा। लेकिन यह भी कहा कि भविष्य में ध्यान रखा जाएगा कि किसी की भावनाएं आहत न हों।

नेटफ्लिक्स की ओर से कहा गया कि हम अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद सामग्री की समीक्षा करेंगे। यह तय करेंगे कि कोई भी सामग्री देश के लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली न हो। बता दें कि इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग को लेकर हिंदू सेना नामक संगठन के मुखिया सुरजीत सिंह यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की है। 

इस अर्जी में आरोप लगाया गया है कि वेब सीरीज में प्लेन हाइजैकिंग के तथ्यों से खिलवाड़ किया गया है। जानबूझकर वेब सीरीज में आतंकियों के हिंदू नाम बताए गए हैं। उनके असली नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर सईद, सनी अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। इसके बाद भी वेब सीरीज में उनके नाम भोला और शंकर बताए गए हैं। यह हिंदू धर्म और भगवान शिव के साथ उनको जोड़ने की कोशिश है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें