Hindi Newsदेश न्यूज़Mumbai minor slams SUV into 2 wheeler 24 year old milkman killed

नहीं थम रहा रफ्तार का खेल- मुंबई में नाबालिग ने दूधवाले पर चढ़ा दी एसयूवी, मौत

  • नाबालिग चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब यह जांच की जा रही है कि उसने गाड़ी चलाते वक्त शराब पी थी या नहीं। एसयूवी के मालिक से भी पूछताछ जारी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 30 Aug 2024 09:39 AM
share Share

गोरेगांव की आरे कॉलोनी में तेज रफ्तार एसयूवी के दोपहिया वाहन से टकराने के बाद 24 वर्षीय दूधवाले की गुरुवार सुबह मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई जब 17 साल के एक नाबालिग ने अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो से युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी एक बिजली के खंभे से जा टकराई। इसके बाद नाबालिग ने घटनास्थल से भागने की कोशिश भी की। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच कर रही है कि दुर्घटना के समय वह शराब के नशे में था या नहीं। उसके ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं। पुलिस ने एसयूवी के मालिक इकबाल जिवानी (48) और गाड़ी चला रहे उसके बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दुर्घटना से पहले किशोर चालक दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था या नहीं।

देश में हिट एंड रन मामलों की बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक दिन पहले ही इस पर बातचीत की थी। गडकरी ने एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा था कि इस तरह नाबालिगों को अभिभावकों द्वारा गाड़ी चलाने की इजाजत देना पूरी तरह गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे रैश ड्राइविंग करने वालों और उनके अभिभावकों के नाम उजागर किए जाने चाहिए और उन्हें शर्मिंदगी महसूस करानी चाहिए ताकि औरों को भी इससे सबक मिले।

अगला लेखऐप पर पढ़ें