Hindi Newsदेश न्यूज़Mumbai Ahmadabad Vande Bharat Sleeper Trail run schedule time table kiraya full details

पूरी हो गई तैयारी, इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर, जानिए रेलवे का प्लान

  • Vande Bharat Sleeper News: अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल टर्मिनस के बीच इस नई स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल के दौरान ट्रेन ने अधिकतम 130 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on

Vande Bharat Sleeper News: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बुधवार दोपहर अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल टर्मिनस के बीच इस नई स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल के दौरान ट्रेन ने अधिकतम 130 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ी। ट्रायल रन के पूरा होने के बाद इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर चलाने का सपना साकार हो पाएगा।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रायल रन के दौरान ट्रेन दोपहर करीब 1:50 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंची और 2:45 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। हालांकि, यह ट्रेन तय समय 12:40 बजे के मुकाबले करीब 1.10 घंटे देरी से पहुंची। अधिकारियों ने इसे "अपरिहार्य" कारणों के चलते हुई देरी बताया।

ये भी पढ़ें:काफी शानदार है कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत, किसी और में नहीं है ऐसे फीचर्स
ये भी पढ़ें:इस राज्य को भी मिलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी

ट्रायल रन की सफलता से अब रेलवे सेफ्टी कमिश्नर (सीआरएस) से प्रमाणपत्र मिलने की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। पश्चिम रेलवे पहले से ही मुंबई से गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें चला रहा है।

नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की यात्राओं के लिए खासतौर पर बनाई गई है। इसमें 16 कोच होंगे, जिनमें 11 एसी 3-टीयर, 4 एसी 2-टीयर, और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल हैं। इस ट्रेन में न सिर्फ सामान्य यात्रियों के लिए, बल्कि दृष्टिहीन यात्रियों के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं। जल्द ही यह ट्रेन दिल्ली-मुंबई मार्ग पर भी परिचालन शुरू कर सकती है। यात्रियों के आराम और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को और भी सुगम बनाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें