Hindi Newsदेश न्यूज़Vande Bharat kashmir Katra Srinagar Features Heating Systems Indian Railways

Vande Bharat: काफी शानदार है कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत, किसी और VB में नहीं है ऐसे फीचर्स

  • Vande Bharat: ट्रेन में मॉडर्न हीटिंग सिस्टम है जो पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने से रोकते हैं। वैक्यूम सिस्टम के साथ-साथ गर्म हवा भी देते हैं, जिससे बेहद ठंड के मौसम में एयर-ब्रेक सिस्टम बेहतर तरीके से काम कर सके।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

Kashmir Vande Bharat: चेयर कार वंदे भारत के बाद अब स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि अगले महीने से स्लीपर वंदे भारत पटरियों पर तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आ सकती है। हाल ही में तैयार की गई कटरा-बनिहाल रेल लाइन के जरिए कश्मीर तक भी अब सीधे ट्रेनें चल सकेंगी। इसी रूट पर वंदे भारत चलाई जानी है, जिसकी तस्वीरें पिछले दिनों सामने आईं।

कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत के फीचर्स काफी शानदार हैं। अभी देश में चल रहीं 136 वंदे भारत की तुलना में कश्मीर वाली वंदे भारत के फीचर्स अलग हैं। चूंकि, यह ट्रेन कश्मीर घाटी की बर्फवाली वादियों में चलने जा रही है, इसलिए पानी न जमने को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं। इसमें मॉडर्न हीटिंग सिस्टम्स दिए गए हैं। -30 डिग्री तापमान में भी ट्रेन में आसानी से यात्री सफर कर सकेंगे।

हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले आगामी कटरा-श्रीनगर रेल मार्ग के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया। वैष्णव के 'एक्स' अकाउंट पर शेयर किए गए 49 सेकंड के इस वीडियो में ट्रेन की विशेषताओं की झलक दिखाई गई है, जिसे विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर की चुनौतीपूर्ण सर्दियों की परिस्थितियों में इसे संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

ट्रेन में मॉडर्न हीटिंग सिस्टम है जो पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने से रोकते हैं। वैक्यूम सिस्टम के साथ-साथ गर्म हवा भी देते हैं, जिससे बेहद ठंड के मौसम में एयर-ब्रेक सिस्टम बेहतर तरीके से काम कर सके। अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तरह यह ट्रेन भी एसी कोच वाली होगी, एक कोच से दूसरे कोच जाने के लिए स्वचालित प्लग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स मिल सकेंगे।

ये भी पढ़ें:रेलवे ने दी खुशखबरी; भीड़भाड़ की झंझट खत्म, इस वंदे भारत में जुड़ेंगे 4 और कोच
ये भी पढ़ें:सुबह-सुबह सैर पर निकले रिटायर्ड जज ने की खुदकुशी, वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदे

ट्रेन के लोको पायलट केबिन में भी काफी काम किया गया है। इसके शीशे पर हीटेड फीलामेंट लगाया गया है, जिससे कश्मीर की बर्फबारी में भी बर्फ नहीं जम सकेगी। इससे जब लोको पायलट घाटी में वंदे भारत को लेकर जाएंगे, तो वे आसानी से बाहर की ओर देख सकेंगे। वहीं, ट्रेन के कोच की विंडो में भी हीटिंग का सिस्टम दिया गया है, ताकि कड़कड़ाती ठंड में भी कोच को गर्म रखा जा सके। ट्रेन के वॉशरूम व टॉयलेट्स में भी हीटर को लगाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें