Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Mohun Bagan vs East Bengal match cancelled overshadowed by Kolkata incident protests

कोलकाता में विरोध प्रदर्शन की भेंट चढ़ा मोहन बगान बनाम ईस्ट बंगाल मैच, स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन; लाठीचार्ज

  • ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच रविवार को होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। मैच के दौरान विरोध प्रदर्शन की आशंका के बाद ऐसा कदम उठाया गया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 12:20 PM
share Share

ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच रविवार को होने वाले मैच को रद्द कर दिया। कोलकाता के बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि यह निर्णय आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए लिया गया। पुलिस के मुताबिक यह योजना बनाई गई थी कि प्रदर्शनकारी मैच के दौरान भी स्टेडियम में विरोध करेंगे। इसे लेकर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसलिए एहतियातन ऐसा कदम उठाया गया है।

बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेटके मुताबिक, युवा भारती स्टेडियम के बाहर बीएनएसएस धारा 163 लागू कर दी गई थी। बावजूद इसके प्रदर्शनकारी स्टेडियम के बार जमा होने लगे। इसे देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद दोनों तरफ से नोकझोंक शुरू हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश की। इस दौरान लाठीचार्ज भी की गई।

वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर सवाल उठाया कि अगर सुरक्षा के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है तो विरोध को रोकने के लिए इतनी पुलिस क्यों तैनात की गई? युवा भारती स्टेडियम के बाहर दोनों टीमों के समर्थकों के हाथों में अपने-अपने क्लब के झंडे नजर आए। खास बात यह थी कि दोनों टीमों की समर्थक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक ही सुर में सुर मिला रहे थे। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए रविवार को शाम 4 बजे से आधी रात तक बिधाननगर पुलिस ने धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। कुछ संगठनों द्वारा मैच के दौरान स्टेडियम में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई गई थी। पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि डर्बी मैच के दौरान स्टेडियम में हिंसा फैलाने की कोशिशों की विशेष सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, "हमें विशिष्ट जानकारी मिली थी कि कुछ समूह और संगठन स्टेडियम में अशांति पैदा करने का प्रयास करेंगे।"

उन्होंने बताया कि स्टेडियम में 62-63 हजार दर्शकों की उपस्थिति की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, "सामान्य फुटबॉल प्रेमियों की सुरक्षा और शांति को देखते हुए, हमने आयोजकों से बात की और आज के मैच को रद्द करने का निर्णय लिया।"

अधिकारी ने कहा कि बिधाननगर पुलिस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के खिलाफ नहीं है लेकिन अशांत तत्वों के मिश्रित होने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए बिधाननगर पुलिस ने स्टेडियम और इसके आसपास रविवार को शाम 4 बजे से रात तक निषेधाज्ञा लागू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें