गांधी परिवार ने ही मुझे बनाया और बिगाड़ा भी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का छलका दर्द
- Mani Shankar Aiyar: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उनके राजनीतिक करियर को गांधी परिवार ने आगे बढ़ाया और बाद में उन्हीं ने इसे बर्बाद भी कर दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी में उनके राजनीतिक करियर को गांधी परिवार ने ही आगे बढ़ाया था। इसी की दम पर वह केंद्रीय मंत्री तक बने लेकिन बाद में उसी गांधी परिवार ने उनका राजनीतिक करियर खत्म भी कर दिया।
विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 10 साल में मुझे सोनिया गांधी से मिलने का मौका भी नहीं दिया गया। मैं उनसे केवल एक बार मिला हूं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भी मेरी कोई मीटिंग नहीं हुई। हालांकि प्रियंका गांधी के साथ मेरी फोन पर बात होती रहती है इसलिए में उनके संपर्क में हूं। अय्यर ने कहा कि मेरे जीवन की बिडंबना देखिए कि मेरे राजनीतिक करियर का ग्राफ गांधी परिवार की वजह से ही बढ़ा और अब उसी परिवार की वजह से यह नीचे आ गया है।
विवादित बयानों की वजह से पार्टी से कई बार निष्कासित कर दिए गए अय्यर ने कहा कि मैं मानता हूं कि राजनीतिक पार्टियों में ऐसा ही होता है। मुझे अब कांग्रेस पार्टी से बाहर रहने की आदत हो गई है। लेकिन मैं मानता हूं कि मैं आज भी कांग्रेस का सदस्य हूं। मैं कभी नहीं हटूंगा और निश्चित तौर पर मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा।
भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अय्यर ने सोनिया गांधी से संबंधित एक घटना को याद करते हुए कहा कि एक बार मैंने उन्हें क्रिसमस के दिन क्रिसमस की शुभकामनाएं दी थीं। मैंने उन्हें कहा कि मैडम मैरी क्रिसमस तो उन्होंने मुझसे पलट कर कहा कि मैं ईसाई नहीं हूं। वह मेरे लिए आश्चर्यचकित कर देने वाला क्षण था। लेकिन मुझे लगता है कि वह अपने आप को ईसाई के रूप में नहीं मानतीं।
अय्यर ने कहा कि मैं भी अपने आप को किसी धर्म से जोड़कर देखता हूं। मैं एक नास्तिक हूं और मुझे इसे स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है। लेकिन नास्तिक होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मैं दूसरे धर्मों का अपमान करूं। मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करता हूं।