Hindi Newsदेश न्यूज़maharashtra election shiv sena ubt uddhav thackeray met sharad pawar over differences

निकाय चुनाव पर महाविकास अघाड़ी में फूट, शरद पवार से मिले उद्धव ठाकरे

  • महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की। शिवसेना (UBT) ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
निकाय चुनाव पर महाविकास अघाड़ी में फूट, शरद पवार से मिले उद्धव ठाकरे

शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव गठबंधन के तहत लड़ने को लेकर विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) में मतभेदों के बीच मुंबई में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि ठाकरे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक’ पहुंचे और एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की।

विपक्षी गठबंधन एमवीए के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पवार ने एमवीए में मतभेदों को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप किया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि वह आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर चर्चा करने के लिए गठबंधन के तीन घटक दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP), शिवसेना (UNT) और कांग्रेस की बैठक बुलाएंगे।

शिवसेना (UBT) ने घोषणा की है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी। पवार ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर बने ‘इंडिया’ गठबंधन और महाराष्ट्र के लिए गठित महा विकास आघाडी (एमवीए) के तहत क्रमश: राष्ट्रीय और राज्य स्तर के चुनाव लड़े जाने थे, स्थानीय स्तर के नहीं।

उन्होंने कहा था, 'हमने कभी भी स्थानीय निकाय स्तर पर एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर न तो चर्चा की और न ही सुझाव दिया।' राजनीतिक सहयोगी पारंपरिक रूप से स्थानीय निकाय के चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ते हैं, लेकिन शिवसेना (UBT) के फैसले ने एमवीए की व्यवहार्यता के बारे में अटकलें को जन्म दे दिया है। एमवीए में शिवसेना (उबाठा), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें