Hindi Newsदेश न्यूज़Maharashtra election results shiv sena ubt Sanjay raut demands re election with ballot paper trending memes

बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, हारते ही संजय राउत की मांग; मजाक में बनने लगे मीम

  • महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच संजय राउत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। महा विकास आघाड़ी के हार के करीब पहुंचते ही शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने दोबारा मतदान कराने की मांग की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। जहां एक तरफ राज्य में बीजेपी का जादू चलता दिख रहा है और महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी महा विकास आघाड़ी का बुरा हाल है। चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक भाजपा सेंचुरी के करीब पहुंच गई है। इस बीच महा विकास आघाड़ी को हार के करीब पहुंचता देख उद्धव गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत भड़क गए हैं। उन्होंने ना सिर्फ ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है बल्कि दोबारा चुनाव कराने की मांग भी है। संजय राउत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और लोग उन्हें लेकर मजेदार मीम भी बना रहे हैं।

संजय राउत ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भड़ास निकालते हुए कहा, “बैलेट पेपर पर फिर से चुनाव कराए जाएं। महाराष्ट्र का परिणाम जनता की राय नहीं है। नहीं! नहीं! नहीं! तीन बार नहीं। ऐसे नतीजे नहीं माने जा सकते।” संजय राउत ने इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए भी महायुति पर गंभीर आरोप लगाए थे। संजय राउत ने इल्जाम लगाते हुए कहा था, “चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उनका एक भी विधायक नहीं हारेगा। आखिर उन्होंने किसके भरोसे यह बात कही थी?” उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत रहे हैं और यह गद्दारी कैसे हजम की जा रही है।

इस बीच अपने बयान के बाद से संजय राउत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग मजाक-मजाक में संजय राउत पर तंज कस रहे हैं। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर मींस की बहार सी आ गई है। एक यूजर ने नतीजों पर संजय राउत के बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा, “संजय राउत निराश हैं। महाराष्ट्र की हार के लिए अडानी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। राहुल गांधी के साथ रहने का असर।”

वहीं एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “महान शख्स से मिलिए, संजय राउत। इन्होंने महाराष्ट्र में अकेले पूरी शिवसेना और महा विकास आघाड़ी को बर्बाद कर दिया।”

एक अन्य पोस्ट में उद्धव ठाकरे को लेकर भी बेहद दिलचस्प मीम नजर आया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें