Hindi Newsदेश न्यूज़Loco pilot of Secunderabad Pune Express spotted a fully loaded 4kg LPG bottle applied emergency brakes

सिकंदराबाद-पुणे एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश, पटरी पर रखा गैस से भरा सिलेंडर; इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े

  • इस घटना को लेकर उरुली पुलिस ने सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने या रेल यात्रा को असुरक्षित बनाने के इरादे से की गई शरारत का मामला दर्ज किया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पुणेTue, 31 Dec 2024 02:19 PM
share Share
Follow Us on

सिकंदराबाद-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को हादसे का शिकार बनाने की नाकाम कोशिश का खुलासा हुआ है। पटरी पर गैस से भरा हुआ सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। सिकंदराबाद-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने रविवार रात लगभग 10:45 बजे उरुली कंचन के पास ट्रैक बदलते समय एक 4 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर देखा। लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को सिलेंडर से टकराने से बचा लिया।

इस घटना को लेकर उरुली पुलिस ने सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने या रेल यात्रा को असुरक्षित बनाने के इरादे से की गई शरारत का मामला दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि सिलेंडर को जानबूझकर ट्रेन के गुजरने से कुछ मिनट पहले ट्रैक पर रखा गया था।

लोको पायलट आर. टी. वाणी और ट्रेन मैनेजर केतन रत्नानी ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आरपीएफ के कर्मचारी शरद वाल्के (38) ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

उरुली कंचन पुलिस के निरीक्षक शंकर पाटिल ने बताया, "हमारा शक है कि सिलेंडर रखने वाले व्यक्ति का उद्देश्य ट्रेन और यात्रियों को नुकसान पहुंचाना था। सिलेंडर पूरी तरह से गैस से भरा हुआ था। हमने सिलेंडर के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है ताकि सिलेंडर लाने वाले व्यक्ति तक पहुंचा जा सके।" पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें