kunal kamra joke on Eknath shinde latest updates Maharashtra politics thane ठाणे का रिक्शा और गद्दार; शिंदे पर कामरा के जोक से पूरे महाराष्ट्र में रार, जाने सभी बड़े अपडेट्स, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़kunal kamra joke on Eknath shinde latest updates Maharashtra politics thane

ठाणे का रिक्शा और गद्दार; शिंदे पर कामरा के जोक से पूरे महाराष्ट्र में रार, जाने सभी बड़े अपडेट्स

  • शो के दौरान कुणाल कामरा ने कहा, 'जो इन्होंने महाराष्ट्र के इलेक्शन में किया है...। बोलना पड़ेगा पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई...। एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई...।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
ठाणे का रिक्शा और गद्दार; शिंदे पर कामरा के जोक से पूरे महाराष्ट्र में रार, जाने सभी बड़े अपडेट्स

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इसके बाद हुई स्टूडियो में तोड़फोड़ के खिलाफ भी ऐक्शन जारी है। खबर है कि अब तक 13 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, राज्य में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। वरिष्ठ नेता शरद पवार को पोते और विधायक रोहित पवार ने कामरा की टिप्पणी की तुलना दिवंगत बाल ठाकरे के व्यंगों से की है। इधर, आम आदमी पार्टी भी कामरा के समर्थन में आ गई है।

क्या था जोक

शो के दौरान कामरा ने कहा, 'जो इन्होंने महाराष्ट्र के इलेक्शन में किया है...। बोलना पड़ेगा पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई...। एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई...। एक वोटर को 9 बटन दे दिए। सब कंफ्यूज हो गए।' उन्होंने आगे कहा, 'चालू एक जन ने किया था। वह मुंबई में एक बहुत बढ़िया एक डिस्ट्रिक्ट है ठाणे वहां से आते हैं।'

उन्होंने कहा, 'ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय। एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। मंत्री नहीं वो दल बदलू है और कहा क्या जाए। जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा यह चाहे।'

शिवसेना नेताओं ने की तोड़फोड़

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कामरा के शो की शूटिंग की गई थी। पीटीआई भाषा के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के सभागार में पहुंचे। तोड़फोड़ हैबिटेट कॉमेडी क्लब में की गई है। वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था।

शिवसेना ने दी धमकी

तोड़फोड़ को लेकर अपने खिलाफ दर्ज FIR पर शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कहा, 'यह कानून को हाथ में लेने की बात नहीं है। यह पूरी तरह से आपके आत्मसम्मान की बात है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है... जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता के किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे... संदेश (कुणाल कामरा के लिए) स्पष्ट है, 'अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।' जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा...'

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह 'कामरा को उनकी औकात' दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि कामरा को माफी मांगनी चाहिए। वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने 'कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं, और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।'

उन्होंने कहा, 'हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं... हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा, और वह आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे।'

कुणाल कामरा के समर्थन में आम आदमी पार्टी

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र इकाई की प्रमुख प्रीति शर्मा मेनन ने कहा है कि वे कुणाल कामरा का समर्थन करते हैं। उन्होंने लिखा, 'देवेंद्र फडणवीस को शर्म आनी चाहिए। एकनाथ शिंदे ने दिखा दिया कि गृहमंत्री होने के नाते आपके पास शून्य ताकत है। आप नागपुर में शांति नहीं रख सकते और अब आप तोड़फोड़ को मुंबई ले आए हैं।'

शिवसेना यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने पर लिखा, 'मिंधे (शिंदे) के कायर गिरोह ने ‘कॉमेडी शो’ का वह मंच तोड़ दिया, जहां ‘कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंधे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था। केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा।'

उन्होंने कहा, 'वैसे, राज्य में कानून-व्यवस्था कैसी है? एकनाथ मिंधे द्वारा मुख्यमंत्री और गृह मंत्री (देवेंद्र फडणवीस) को कमजोर करने का एक और प्रयास।'

कांग्रेस विधायक और पूर्व प्रदेश प्रमुख नाना पटोले ने कहा, 'महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नहीं रही है। लोग डर के मारे महाराष्ट्र छोड़ कर जा रहे हैं, ये सरकार महाराष्ट्र को खत्म करना चाहती है...।'

एनसीपी एसपी विधायक रोहित पवार ने कहा, 'ऐसी व्यंगात्मक टिप्पणियां बालासाहब ठाकरे जैसे बड़े नेताओं की ताकत थी। एकनाथ शिंदे उनके कार्यकर्ता हैं। 2003 में ऐसी टिप्पणियां छगन भुजबल को लेकर की गई थीं। वह अब महायुति सरकार में हैं। उस समय छगन भुजबल ने इस्तीफा दे दिया था। जब राहुल गांधी को राजीव गांधी पर हुईं टिप्पणियों को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का महत्व ऐसे किसी के कहने से कम नहीं हो जाएगी।'

उन्होंने कहा, 'हर कलाकार के पास अभिव्यक्ति की आजादी होती है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह 2014 से पहले का समय नहीं है। अब अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। सभी कलाकारों को सावधान रहना चाहिए। एकनाथ शिंदे बड़े नेता हैं। उनको लेकर अगर कोई व्यंगात्मक टिप्पणी करता है, तो उनका कद कम नहीं होगा। मुझे लगता है कि नेताओं को भी कुछ ज्ञान अपने कार्यकर्ताओं को देना चाहिए।'

सरकार का रिएक्शन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, 'किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। उन्हें अपने अधिकारों के अंदर रहकर ही बोलना चाहिए। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इसमें पुलिस की आवश्यकता न हो।'

क्या हुई कार्रवाई

हिंदी समाचार एजेंसी को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खार पुलिस ने ‘हैबिटेट स्टूडियो’ और होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में राहुल कनाल (युवा सेना), विभाग प्रमुख कुणाल सरमारकर और अक्षय पनवेलकर समेत शिवसेना के 19 पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सोमवार सुबह 13 शिवसैनिक नेताओं को गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। कामरा के खिलाफ मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है।

खार पुलिस के उपनिरीक्षक विजय सईद की शिकायत पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया कि पनवेलकर, सरमारकर और शिवसेना के अन्य कार्यकर्ताओं ने होटल एवं स्टूडियो में घुसकर नुकसान पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।