इनसे भी करो वसूली; तोड़-फोड़ करने वाले शिवसैनिकों को लेकर संजय राउत की सीएम से मांग
- Sanjay Raut on kunal kamra case: शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने सीएम फडणवीस से तोड़-फोड़ करने वालों के खिलाफ वसूली करने की मांग की है।राउत ने कहा कि सीएम ने नागपुर हिंसा में संपत्ति का नुकसान करने वालों से वसूली करने की बात कही थी। ऐसे में इनसे भी हर्जाना वसूला जाना चाहिए।

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी से राज्य की राजनीति गरमा गई है। शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने सोमवार को सीएम फडणवीस के मांग की है कि नागपुर की तरह मुंबई में भी जिन लोगों ने कुणाल कामरा के शूट वाले स्टूडियो में तोड़-फोड़ की है, उनसे संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए।
राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य की राजधानी में गुंडा राज है। उन्होंने कहा कि कामरा ने जो कुछ भी गाया या कहा उसमें किसी का भी नाम नहीं लिया। अब, जबकि शिंदे गुट के लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है तो यह साफ है कि फडणवीस गृह विभाग को संभालने में पूरी तरह से अक्षम है। नागपुर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि संपत्ति के हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी, तो आज भी वही हुआ है। रविवार की रात शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में इनसे भी हर्जाना वसूला जाना चाहिए।
इससे पहले मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हेबिटेट स्टूडियो में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के लिए शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के ऊपर भी मामला दर्ज किया है।
दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा सत्ता के विरोधी के रूप में अपनी छवि को बना चुके हैं। अपने एक एक्ट के दौरान उन्होंने दिल तो पागल है फिल्म के एक गाने को बदल कर शिंदे, पीएम मोदी आदि पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद शिंदे समर्थकों ने उनके स्टूडियो पहुंच कर तोड़-फोड़ कर दी। शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने भी कुणाल कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए।