Hindi Newsदेश न्यूज़Kiren Rijiju on Waqf Bill says Muslim MPs back Waqf Bill but protest under party pressure

वक्फ बिल पर मुस्लिम सांसद साथ, लेकिन...किरेन रिजिजू ने बताया क्यों हट रहे पीछे

  • वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम सांसदों के विरोध पर किरेन रिजिजू का बयान है। संसदीय कार्य मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू ने कहाकि कुछ मुस्लिम सांसदों ने निजी तौर पर प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरSun, 16 Feb 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर मुस्लिम सांसद साथ, लेकिन...किरेन रिजिजू ने बताया क्यों हट रहे पीछे

वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम सांसदों के विरोध पर किरेन रिजिजू का बयान है। संसदीय कार्य मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू ने कहाकि कुछ मुस्लिम सांसदों ने निजी तौर पर प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। लेकिन अब अपने राजनीतिक दलों के दबाव में यह लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। रिजिजू श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान यह बातें कहीं। रिजिजू ने कहाकि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर फर्जी कहानी फैलाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बिल को लाने के पीछे एनडीए सरकार का मकसद मुस्लिमों की संपत्ति सीज करके दूसरों को बांटना नहीं है। हमारा देश कानून और संविधान के हिसाब से चलता है। केंद्रीय मंत्री ने कहाकि वक्फ के पास करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद अगर कोई भीख मांग रहा है तो यह अफसोस की बात है।

किरेन रिजिजू ने कहाकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के दो प्रमुख सहयोगी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, वक्फ (संशोधन) विधेयक पर सहमत हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट विपक्ष के हंगामे के बीच 13 फरवरी को संसद में पेश की गई। केंद्रीय मंत्री कहाकि जब हमने वक्फ (संशोधन) विधेयक संसद में पेश किया, तो हमारा इरादा बहुत स्पष्ट था। हमने संसद को यह भी बताया कि विधेयक का एकमात्र उद्देश्य भारत में वक्फ संपत्तियों की रक्षा करना है, जो दुनिया में सबसे बड़ी हैं।

हजारों मुसलमानों ने की है बिल की तारीफ
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि महिलाओं समेत हजारों मुसलमानों ने उनसे मुलाकात की है और विधेयक की सराहना की है। उन्होंने कहाकि विधेयक के बारे में बहुत दुष्प्रचार किया जा रहा है। यहां तक ​​कि विधेयक का समर्थन करने वाले कई विपक्षी मुस्लिम सांसद भी पार्टी की मजबूरियों के कारण इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, मंत्री ने विपक्षी मुस्लिम सांसदों का नाम बताने से इनकार कर दिया, जिन्होंने विधेयक को एक महान कार्य कहा था।

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने पर रिजिजू ने कोई समय-सीमा बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अतीत में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उचित समय में राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह राज्य का दर्जा बहाल करने की समय-सीमा पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे क्योंकि उनकी कश्मीर यात्रा पूरी तरह से केंद्रीय बजट से संबंधित है। रिजिजू ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर का मजबूती से विकास होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें