Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala Another case of ragging in college student accuses seniors brutally beating

शर्ट उतारी, बेल्ट से पीटा और पानी में थूककर पिलाया; केरल में रैगिंग का एक और मामला

  • पीड़ित ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, 'यह घटना उस समय हुई जब मैं और मेरा दोस्त अभिषेक कैंपस से गुजर रहे थे। तभी सीनियर छात्रों के समूह ने हमें रोक लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया।'

Niteesh Kumar भाषाTue, 18 Feb 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
शर्ट उतारी, बेल्ट से पीटा और पानी में थूककर पिलाया; केरल में रैगिंग का एक और मामला

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी कॉलेज के छात्र ने रैगिंग का आरोप लगाया है। उसने दावा किया कि सीनियर्स ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। कार्यावत्तोम सरकारी कॉलेज में फर्स्ट ईयर के बायोटेक्नोलॉजी के छात्र बिन्स जोस ने मंगलवार को बताया, '11 फरवरी को कैंपस में 7 सीनयिर छात्रों के समूह ने उसकी मेरी पिटाई की। मेरा उत्पीड़न किया और धमकी भी दी।' कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में छात्र का क्रूर तरीके से शारीरिक उत्पीड़न का मामला केरल में व्यापक जन आक्रोश का मुद्दा बना हुआ है और इसी बीच यह नई घटना सामने आई है।

ये भी पढ़ें:केरल से सामने आया रैगिंग का एक और खौफनाक मामला; ग्यारहवीं के छात्र का तोड़ा हाथ
ये भी पढ़ें:नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग करने वाले 5 छात्र निष्कासित, NHRC का भी डंडा

बिन्स जोस ने बताया कि उसने मारपीट के दिन ही पुलिस और कॉलेज प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी थी। पीड़ित ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, 'यह घटना उस समय हुई जब मैं और मेरा दोस्त अभिषेक कैंपस से गुजर रहे थे। तभी सीनियर छात्रों के समूह ने हमें रोक लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। मेरा दोस्त किसी तरह वहां से भाग निकला और प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी।' उसने सीनियर छात्रों पर लाठियों और बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया।

'मेरी शर्ट उतार दी और घुटनों के बल बैठाया'

जोस ने उस दिन के भयावह अनुभव को याद करते हुए बताया, 'इसके बाद मुझे यूनिट रूम में ले जाया गया और वहां बंद कर दिया गया। मेरी शर्ट उतार दी गई और उन्होंने मुझे घुटनों के बल बैठा दिया। जब मैंने पीने के लिए पानी मांगा, तो उनमें से एक ने आधा गिलास पानी में थूका और मुझे दे दिया।' पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि वरिष्ठ छात्रों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जोस ने बताया कि आरोपी छात्रों ने उसे अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए भी मजबूर किया।

बीएनस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

कझाकुट्टम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 11 फरवरी को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है जिसमें दंगा, गलत तरीके से बंधक बनाना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया, 'केरल रैगिंग निषेध अधिनियम 1998 के प्रावधानों के अनुसार पुलिस ने कॉलेज के यूनिट प्रमुख से अनुरोध किया है कि वे शिकायत के अनुसार संस्थान में कोई रैगिंग हुई है या नहीं, इसकी जांच करके हमें रिपोर्ट सौंपें।' प्रधानाचार्य ने सोमवार को इस संबंध में एक रिपोर्ट दी, जिसमें छात्र की शिकायत में उल्लेखित मुद्दे सही होने की पुष्टि की गई। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही हमें रिपोर्ट मिली, हमने मामले में रैगिंग की धाराएं भी जोड़ दीं। घटना के संबंध में एक रिपोर्ट जल्द ही अदालत को सौंपी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें