Hindi Newsदेश न्यूज़Another Ragging Case from Kerala Class 11 Student Hand Broken

केरल से सामने आया रैगिंग का एक और खौफनाक मामला; ग्यारहवीं के छात्र का तोड़ा हाथ

  • केरल में नर्सिंग होम में छात्रों से साथ हुई क्रूर रैगिंग की खबर सामने के बाद अब राज्य से ऐसा एक और मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र के मुताबिक सीनियर छात्रों ने रैगिंग के दौरान उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
केरल से सामने आया रैगिंग का एक और खौफनाक मामला; ग्यारहवीं के छात्र का तोड़ा हाथ

केरल में नर्सिंग होम में हुई रैगिंग की खबर पर आक्रोश के बीच एक और भयावह रैगिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक केरल के कन्नूर में 11वीं के एक छात्र के साथ हुई रैगिंग के बाद उसके हाथ टूट गया। पुलिस ने बताया है कि सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर इज्जत न करने के आरोप लगाते हुए छात्र को बुरी तरह पीट दिया। छात्र के आरोप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले में पुलिस ने पांच छात्रों के खिलाफ भारत न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। कोलावल्लूर पुलिस के मुताबिक कोलावल्लूर पीआर मेमोरियल स्कूल के छात्र मुहम्मद निहाल ने कहा है कि सीनियर की पिटाई के बाद उसका हाथ टूट गया है। पीड़ित छात्र को थालास्सेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब कोट्टायम के एक नर्सिंग कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स को रैगिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन स्टूडेंट्स पर फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ बेरहमी करने के आरोप लगे हैं। रैगिंग से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीनियर छात्रों को एक जूनियर छात्र के गुप्तांगों पर भारी वस्तु रखने के बाद हंसते और भद्दी टिप्पणियां करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने छात्र को कंपास से भी मारा है।

ये भी पढ़ें:नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग करने वाले 5 छात्र निष्कासित, NHRC का भी डंडा
ये भी पढ़ें:नंगा कर डम्बल्स से पीटा, कम्पास से शरीर पर दिए चोट; मेडिकल कॉलेज में रैगिंग
ये भी पढ़ें:टॉयलेट सीट चटवाया, फ्लश ऑन करके सिर अंदर धकेला; केरल में रैगिंग मामले पर हंगामा

गुरुवार को पांचों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जूनियर छात्रों ने आरोप लगाया कि यह घिनौनी रैगिंग करीब तीन महीने से चल रही थी। वहीं कॉलेज ने कहा है कि थर्ड ईयर के छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस से 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें