Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka man dies in hospital courtyard due to cold unable to afford 30 rupee dormitory fee

डोरमेट्री के लिए नहीं थे 30 रुपए, रात भर अस्पताल के बाहर ठंड से ठिठुरता रहा शख्स; मौत

  • कर्नाटक के मैसूर के एक अस्पताल से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने ठंड की वजह से अस्पताल परिसर में ही दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स के पास डोरमेट्री में देने के लिए 30 रुपए नहीं थे जिसके बाद उसे बाहर ही रात गुजारनी पड़ी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक के मैसूर जिले में एक शख्स की ठंड की वजह से जान चली गई। हैरतअंगेज बात यह है कि शख्स के पास डोरमेट्री के लिए 30 रुपए ना होने की वजह से उसकी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय शिवगोपालैया शुक्रवार को अपनी पत्नी अश्वत्थम्मा के पास मैसूर चेलुवम्बा अस्पताल गए थे। उनकी पत्नी ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था। पत्नी और उनका नवजात बेटा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। इस वजह से शिवगोपालैया आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और वह लगातार तीन रातों से अस्पताल के परिसर में सोने के लिए मजबूर थे।

इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि कड़कड़ाती ठंड के बावजूद वह अस्पताल के बाहर ही सो रहे थे। बीते सोमवार सुबह अस्पताल परिसर के बाहर उनका शव मिला। शिवगोपालैया के एक दोस्त ने बताया कि उसके पास खाना खाने के लिए भी पैसे नहीं थे। दोस्त ने बताया, "हमने उसे खाना खरीदने में मदद की थी। वहीं एक डॉक्टर ने उसे बच्चे के लिए दूध पाउडर खरीदने के लिए पैसे दिए थे।"

ये भी पढ़ें:झारखंड: खेलते समय गर्म पानी से भरे टब में गिरी ढाई साल की मासूम, झुलसने से मौत
ये भी पढ़ें:मेरठ में पुलिस चौकी की छत पर हादसा, पतंग उतारने गई 10 साल की बच्‍ची की मौत

इस मामले पर अस्पताल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मैसूर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान की डीन और निदेशक डॉ. केआर दक्षायिनी ने कहा है कि यहां हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध हैं। हालांकि पैसे ना होने की वजह से शिवगोपालैया ने उन सब का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल को आज सुबह इस घटना की जानकारी मिली। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें