Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accident on the roof of police chauki in meerut painful death of a 10 year old girl who had gone for a kite

मेरठ में पुलिस चौकी की छत पर हादसा, पतंग उतारने गई 10 साल की बच्‍ची की दर्दनाक मौत

  • हादसे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौकी पर हंगामा किया। उन्‍होंने बिजली विभाग के अफसरों को बुलाने की मांग की। 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा, जिसके बाद बिजली विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। बच्ची के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मेरठTue, 14 Jan 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी की छत पर पतंग उतारने के दौरान 10 साल की बच्ची एचटी लाइन की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम करीब 5.30 बजे हुआ। बच्ची की मौत चाइनीज मांझे से होने की अफवाह फैल गई और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट समेत कई अफसर चार थानों की फोर्स के साथ मौके पर दौड़े।

वहीं, चौकी पर भाजपाइयों ने हंगामा करते हुए बिजली विभाग के अफसरों को बुलाने की मांग की। दो घंटे हंगामा चलता रहा, जिसके बाद बिजली विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। बच्ची के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।

हरदोई के बंजारे पूर्वा महोलिया शेओपर निवासी स्वर्गीय हरफूल के परिवार में पत्नी रईसा और छह बच्चे हैं। बड़ी बेटी और बेटे की शादी हो चुकी है। हरफूल की पत्नी रईसा दो बच्चों के साथ आठ दिन पहले अपने मुंहबोले भाई सुरेश के साथ मेरठ आ गई और सदर बाजार में गुरुद्वारे के पास रुके थे। अन्य दोनों बच्चे हरदोई में हैं। 10 साल की बेटी शैरीन सोमवार शाम करीब 5.30 बजे बुढ़ाना गेट चौकी की छत पर उलझी पतंग को निकालने पहुंच गई।

इसी दौरान बच्ची एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गई। चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल भागे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी देर तक बच्ची की पहचान नहीं हो सकी। बाद में परिजनों का पता चला और परिवार के लोगों को बुलाया गया।

क्‍या बोली पुलिस

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि बुढ़ाना गेट चौकी के ऊपर एक बच्ची एचटी लाइन की चपेट में आ गई। बच्ची की मौत हो गई है। परिजनों को सूचना दी गई है। बाकी कार्रवाई भी कराई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें