Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand a 2.5 year old innocent child fell in a tub full of hot water while playing, died due to severe burns

झारखंड: खेलते समय गर्म पानी से भरे टब में गिरी ढाई साल की मासूम, बुरी तरह झुलसने से मौत

  • झारखंड में 2.5 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। यहां मासूम बच्ची अपने नानी के घर घूमने आई थी, लेकिन उसकी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में 2.5 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। यहां मासूम बच्ची अपने नानी के घर घूमने आई थी, लेकिन उसकी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज हो रहा था, लेकिन फिर बच्ची को नहीं बचाया जा सका।

घटना काठीकुंड के बड़तल्ला गांव की है। यहां ढाई साल की मासूम बच्ची गर्म पानी भरे टब में गिर गई। बताया गया सोहराय पर्व मनाने के लिए तनिष्का मुर्मू अपनी मां के साथ नानी घर काठीकुंड के बड़तल्ला आयी थी। वह काठीकुंड के डोमनपुर गांव की रहनेवाली थी। नानी ने उसे नहाने के लिए पानी गर्म कर टब में रखा। पानी ज्यादा गर्म होने पर नानी ठंडा पानी लाने गई। इस बीच बच्ची खेलते हुए गर्म पानी में गिर कर झुलस गई।

ये भी पढ़ें:झारखंड: फोटो खिचाने आए शख्स ने दागी गोली, स्टूडियो संचालक की मौत से हड़कंप

चिल्लाने की आवाज सुन कर परिजन दौड़े। परिजनों ने उसे पीजेएमसीएच में भर्ती कराया। रात में ही डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इधर, बाहर ले जाने के लिए घरवाले सुबह होने का इंतजार कर रहे थे कि अहले सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची। उसकी पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना रविवार की है।

बच्ची की मां ने बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में बाहर गए हैं। मां ने बिलखते हुए कहा कि उसकी गलती की वजह से इतना दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अपनी स्वेच्छा से बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव ले जाने की अनुमति दे दी।

ये भी पढ़ें:झारखंड में कब पेश होगा बजट? राज्यपाल ने इस तारीख से बुलाया विधानसभा सत्र
ये भी पढ़ें:झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति-ट्रांसफर नियमावली में होगा बदलाव, सरकार का फैसला
अगला लेखऐप पर पढ़ें