Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Assembly Ruckus opposition BJP members on special status proposal

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी बवाल, विधायकों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की; देखें वीडियो

  • सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने ‘पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा’ जैसे नारे लगाए। भाजपा विधायक आसन के समक्ष भी आ गए, जिसके बाद अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने निर्देश दिया कि उन्हें बाहर निकाल दिया जाए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 12:00 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को तीसरे दिन भारी हंगामा हुआ। कई विधायक धक्का-मुक्की और मारपीट पर उतर आए। दरअसल, भाजपा सदस्यों ने विशेष दर्जे के प्रस्ताव का विरोध किया। इसके चलते अध्यक्ष को 12 विपक्षी विधायकों और लंगेट से विधायक शेख खुर्शीद को बाहर निकालना पड़ा। बीजेपी के एक विधायक को मार्शल उठाकर बाहर ले जाते दिखे। इसे लेकर विवाद काफी बढ़ गया। आखिरकार स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने ‘पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा’ जैसे नारे लगाए। भाजपा विधायक आसन के समक्ष भी आ गए, जिसके बाद अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने निर्देश दिया कि उन्हें बाहर निकाल दिया जाए। उन्हें बाहर निकाले जाने के तुरंत बाद 11 अन्य भाजपा विधायकों ने विरोध स्वरूप सदन से बहिर्गमन किया।

प्रस्ताव पारित होने का विरोध कर रहे भाजपा विधायक

सदन में पिछले 2 दिन से हंगामा हो रहा है क्योंकि भाजपा विधायक प्रस्ताव पारित होने का विरोध कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने मंगलवार को प्रस्ताव पेश किया था। इसमें कहा गया, ‘यह विधानसभा विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटियों के महत्व की पुष्टि करती है। इसने जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति एवं अधिकारों की रक्षा की और इन्हें एकतरफा ढंग से हटाए जाने पर चिंता व्यक्त करती है।’

प्रस्ताव में कहा गया, 'विधानसभा केंद्र से जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटी की बहाली के लिए क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बातचीत शुरू करने आह्वान करती है। साथ ही, संवैधानिक तंत्र तैयार करने की भी मांग रखी जाती है।' यह विधानसभा इस बात पर जोर देती है कि बहाली की किसी भी प्रक्रिया में राष्ट्रीय एकता और जम्मू-कश्मीर के लोगों की वैध आकांक्षाओं दोनों की रक्षा होनी चाहिए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें