Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Assembly elections Ram Madhav and G Kishan Reddy BJP election in charge

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज, भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी; इन 2 दिग्गजों को कमान

  • भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पूर्व महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट करके मंगलवार को यह जाकारी दी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 04:21 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। असेंबली इलेक्शन में जीत दर्ज करने को लेकर रणनीतियां बनाई जा रही हैं। इस बीच, भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पूर्व महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट करके मंगलवार को यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजियां भी शुरू हो गई हैं। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यहां बैसाखी पर है। हाल हुए लोकसभा चुनावों में उसके एक भी सीट नहीं जीत पाने से यह साबित हो चुका है। रैना के कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे से उनकी पार्टी के लिए स्थिति नहीं बदलेगी। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी जैसी पार्टियों ने कई बार बीजेपी के खिलाफ लड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। उन्होंने दावा किया कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में 70 से 80 सीटों पर अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। 

सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

इस बीच, चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक में चुनाव के सुचारू संचालन के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा। मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने चुनाव को लेकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए नागरिक प्रशासन और पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक जिले में सीएपीएफ की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात करके मजबूत व्यवस्था करने पर जोर दिया।

18 सितंबर को इन सीटों पर होगा मतदान

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने आज जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की। पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होंगे। इन सीटों के लिए उम्मीदवार 27 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नॉमिनेशन की जांच 28 अगस्त को होगी और 30 अगस्त को उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि है।

3 चरण में होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरण में चुनाव होंगे। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस पूर्ववर्ती राज्य में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद लगभग एक दशक बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 सीटों पर जबकि दूसरे और तीसरे चरण में क्रमशः 26 और 40 सीटों पर मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 के नवंबर-दिसंबर में 5 चरणों में हुआ था। तब यह एक राज्य था और लद्दाख इसका हिस्सा था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें