Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Jaishankar said Article 370 is now a matter of history, told China a double puzzle

जयशंकर बोले- आर्टिकल 370 अब इतिहास की बात, चीन को बताया एक 'दोहरी पहेली'

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास की बाद है, वह अब खत्म हो चुका है। चीन हमारे लिए एक दोहरी पहेली है, क्योंकि वह हमारा पड़ोसी है और एक महाशक्ति भी।

लाइव हिन्दुस्तान Fri, 30 Aug 2024 02:52 PM
share Share

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम कहा कि आर्टिकल 370 अब समाप्त हो गया है और यह अब इतिहास की बात हो गई है। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ अब निर्बाद बातचीत का युग भी अब समाप्त हो गया है। विदेशमंत्री ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश अपने पड़ोसियों की चुनौतियों से मुक्त नहीं है। पड़ोसी अवसर और मुश्किलें दोनों साथ लाते हैं।

राजदूत राजीव सीकरी की किताब स्ट्रैटजिक कॉनड्रम्स रिशेपिंग इंडियाज फॉरेन पॉलिसी के विमोचन पर आए जयशंकर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा खत्म करना अंतिम फैसला था। कार्रवाई के परिणाम होते हैं और मुझे लगता है कि आर्टिकल 370 अब इतिहास की बात हो गई है और यह मुद्दा अब खत्म हो गया है। इसलिए आज मुद्दा यह है कि हम पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते पर विचार कर सकते हैं। 

दुनिया भर के देशों के सामने पड़ोसी एक पहेली

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दुनियाभर के देशों के सामने पड़ोसी देश हमेशा से एक पहेली होते हैं। उनकी नीतियां उनके फैसले हमेशा ही एक पहेली की तरह होते हैं। एक और पहेली प्रमुख शक्तियां होती हैं। यह शक्तियां एक पहेली हैं क्योंकि वह प्रमुख हैं वे अपने हितों की पूर्ति करना चाहती है। वह हमेशा अपना एक एजेंडा होता है, जो हमारे एजेंडे के साथ ओवरलैप होता है। हमें इन दोनों के बीच एक सामंजस्यता बनाने की जरूरत हमेशा रहेगी।

चीन एक दोहरी पहेली, वह महाशक्ति भी है और पड़ोसी भी

चीन के मामले में बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि चीन के मामले में आपके सामने एक दोहरी पहेली है। क्योंकि यह आपका एक मुख्य पड़ोसी भी है और एक प्रमुख वैश्विक शक्ति भी। इसलिए चीन इस दोहरी पहेली की परिभाषा में फिट बैठता है। बांग्लादेश के बारे में बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश का हमारी विदेश नीति में एक महत्वपूर्ण स्थान है। वह हमारा एक रणनीतिक महत्व वाला पड़ोसी है। भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच के संबंध बहुत ही मजबूत हैं और हम नई सरकार के साथ भी बेहतर संबंधों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

मालद्वीव,श्रीलंका और म्यांमार के साथ संबंधों की जटिलताओं पर चर्चा करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि हालांकि इन देशों के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखा गया है लेकिन यह क्षेत्रीय स्थिरता और सहयोग के लिए महत्वपूर्ण हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें