Iran threatens America again also involves Israel हम मजबूर हो जाएंगे, ईरान ने अमेरिका को फिर धमकाया; लपेटे में इजरायल को भी लिया, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Iran threatens America again also involves Israel

हम मजबूर हो जाएंगे, ईरान ने अमेरिका को फिर धमकाया; लपेटे में इजरायल को भी लिया

  • शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान डील के लिए तैयार नहीं होता है, तो बमबारी की जाएगी। हालांकि, तब ट्रंप ने योजना को लेकर खुलकर बात नहीं की थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
हम मजबूर हो जाएंगे, ईरान ने अमेरिका को फिर धमकाया; लपेटे में इजरायल को भी लिया

अमेरिका की धमकी के बाद ईरान भी सख्त रुख अपना रहा है। अब ईरान ने साफ कर दिया है कि अगर उसपर हमला किया गया, तो वह परमाणु हथियार को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। न्यूक्लियर डील को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी। हालांकि, खबरें थीं कि इस धमकी के बाद ईरान ने भी ट्रंप से बातचीत से इनकार करने के बाद अपनी मिसाइलें तैयार कर ली थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खमेनेई के सलाहकार अली लारिजानी ने कहा है कि अगर हमला हुआ, तो उनके पास बचाव के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'हम (परमाणु) हथियारों की ओर नहीं जा रहे हैं, लेकिन अगर आप ईरान के परमाणु मुद्दे पर कुछ गलत करते हैं, तो आप ईरान को इस मामले में आगे बढ़ने के लिए मजबूर कर देंगे, क्योंकि हमें भी अपनी सुरक्षा करनी होगी।'

उन्होंने कहा, 'ईरान यह नहीं चाहता है, लेकिन... इसके पास कोई और विकल्प नहीं होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमेरिका या इजरायल उसपर हमला करते हैं, तो ईरान अपना रुख पर दोबारा विचार करेगा। उन्होंने कहा, 'अगर किसी समय आप खुद बमबारी करते हैं या इजरायल के जरिए कराते हैं, तो आप ईरान को एक अलग फैसला लेने के लिए मजबूर कर देंगे।'

ट्रंप ने दी थी चेतावनी

शनिवार को ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान डील के लिए तैयार नहीं होता है, तो बमबारी की जाएगी। हालांकि, तब ट्रंप ने योजना को लेकर खुलकर बात नहीं की थी। उस दौरान खमेनेई ने कहा था, 'अगर वे कोई परेशानी पैदा करने की धमकी देते हैं। अगर वे हमला करते हैं, तो उन्हें मजबूत जवाब मिलेगा।'

ईरान ने बातचीत से भी कर दिया था इनकार

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने रविवार को कहा कि इस्लामी गणतंत्र ने उसके तेजी से बढ़ रहे परमाणु कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के पत्र के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को खारिज कर दिया है। ट्रंप ने तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर चिंता जताते हुए हाल में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई को पत्र भेजा था।