यात्रीगण कृपया ध्यान दें! फरक्का, हमसफर एक्सप्रेस समेत दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेनें लेट; पूरी लिस्ट
- Indian Railways: ठंड में कोहरे के चलते बीते कई दिनों से यही आलम बना हुआ है। खासतौर से उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। रेलवे रूट पर घने कोहरे की वजह से अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी रही है।
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। इसमें बताया गया कि घने कोहरे के चलते राजधानी दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को यह सलाह दी जा रही है कि रेलवे स्टेशन जाने से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। दरअसल, ठंड में कोहरे के चलते बीते कई दिनों से यही आलम बना हुआ है। खासतौर से उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। रेलवे रूट पर घने कोहरे की वजह से अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी रही है। अगर आप भी आज ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो हम आपकी कुछ मदद कर देते हैं। यहां पर दिल्ली जाने वाली उन ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो देरी का सामना कर रही हैं।
देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट -
1. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
2. फरक्का एक्सप्रेस
3. हमसफर एक्सप्रेस
4. एस क्रांति सुपर एक्सप्रेस
5. एएनवीटी हमसफर
6. शिवगंगा एक्सप्रेस
7. प्रयागराज एक्सप्रेस
8. पद्मावत एक्सप्रेस
9. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
10. सत्याग्रह एक्सप्रेस
11. केवाईक्यू भगत की कोठी एक्सप्रेस
12. यूपी संपर्क क्रांति
13. जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
14. तमिलनाडु एसएफ एक्सप्रेस
15. एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस
16. तेलंगाना एक्सप्रेस
17. मालवा एक्सप्रेस
18. संपर्क क्रांति
19. सीजी संपर्क क्रांति
20. कर्नाटक एक्सप्रेस
21. एसबीआईबी एनडीएलएस
22. सिरसा एक्सप्रेस
23. रुणिचा एक्सप्रेस
24. आश्रम एक्सप्रेस
25. जाट आई एक्सप्रेस
दूसरी ओर, दक्षिण मध्य रेलवे ने संक्रांति त्योहार के दौरान यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। एससीआर ने अपने बयान में कहा कि एससीआर जनवरी भर में 366 विशेष ट्रेनें चला रहा है, जो तेलुगु राज्यों के भीतर और बाहर प्रमुख गंतव्यों को जोड़ती हैं ताकि बढ़ती यात्रा मांग को पूरा किया जा सके। ये विशेष ट्रेनें आरक्षित और अनारक्षित हैं। ट्रेनें नरसापुर, काकीनाडा, विशाखापत्तनम, तिरुपति, जयपुर, गोरखपुर और अन्य मार्गों पर संचालित की जाएंगी। विजयवाड़ा, राजमुंदरी और वारंगल जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों से भी विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा आसान होने की उम्मीद है।