Hindi Newsदेश न्यूज़Indian railways 15 trains to Delhi from various parts running late due to dense fog

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली जाने वाली 15 ट्रेनें कोहरे के कारण विलंब, देखें पूरी लिस्ट

  • Indian Railways: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की यात्रा करने वालों को सतर्क हो जाने की जरूरत है। अगर आप इनमें से किसी एक ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको समय का विशेष ध्यान रखना होगा।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 08:07 PM
share Share
Follow Us on

Indian Railways: ठंड और घने कोहरे का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है। रेलवे की ओर से बताया गया कि देश के विभिन्न भागों से दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। साथ ही, इन सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई जिनमें सीमांत एक्सप्रेस से लेकर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की यात्रा करने वालों को सतर्क हो जाने की जरूरत है। अगर आप इनमें से किसी एक ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको समय का विशेष ध्यान रखना होगा। आपके लिए बेहतर यही होगा कि घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले रनिंग स्टेटस जरूर देख लें। हम आपको दिल्ली आने वाली उन सभी ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं जो देरी से चल रही हैं।

देरी से चल रहीं ट्रेनों की लिस्ट...

1. सीमांचल एक्सप्रेस

2. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

3. टाटा जाट एक्स

4. नेता जी एक्सप्रेस

5. नीलांचल एसएफ एक्सप्रेस

6. सिक्किम महानंद

7. गोरखधाम एक्सप्रेस

8. अंडमान एक्सप्रेस

9. ऑल जाट एक्सप्रेस

10. रानीखेत एक्सप्रेस

11. नागपुर एक्सप्रेस

12. मालवा एक्सप्रेस

13. एएसआर किरण एक्सप्रेस

14. एसवीडीके हापा एक्सप्रेस

15. पश्चिम एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें:स्कूल से लौटते समय ट्रेन की चपेट में आई छात्रा, पिता का आरोप-शोहदे ने दिया धक्का
ये भी पढ़ें:ध्यान दें! 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से EXIT नहीं

Indian Railways: ठंड और घने कोहरे का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है। रेलवे की ओर से बताया गया कि देश के विभिन्न भागों से दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। साथ ही, इन सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई जिनमें सीमांत एक्सप्रेस से लेकर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की यात्रा करने वालों को सतर्क हो जाने की जरूरत है। अगर आप इनमें से किसी एक ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको समय का विशेष ध्यान रखना होगा। आपके लिए बेहतर यही होगा कि घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले रनिंग स्टेटस जरूर देख लें। हम आपको दिल्ली आने वाली उन सभी ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं जो देरी से चल रही हैं।

देरी से चल रहीं ट्रेनों की लिस्ट...

1. सीमांचल एक्सप्रेस

2. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

3. टाटा जाट एक्स

4. नेता जी एक्सप्रेस

5. नीलांचल एसएफ एक्सप्रेस

6. सिक्किम महानंद

7. गोरखधाम एक्सप्रेस

8. अंडमान एक्सप्रेस

9. ऑल जाट एक्सप्रेस

10. रानीखेत एक्सप्रेस

11. नागपुर एक्सप्रेस

12. मालवा एक्सप्रेस

13. एएसआर किरण एक्सप्रेस

14. एसवीडीके हापा एक्सप्रेस

15. पश्चिम एक्सप्रेस

|#+|

रेलवे ने सोमवार को पंजाब में 106 ट्रेनें की रद्द

दूसरी ओर, विभिन्न किसान संगठनों के ‘पंजाब बंद’ के आह्वान के कारण उत्तर रेलवे ने सोमवार को पंजाब में 106 मेल, एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस आशय का निर्णय आज दोपहर लिया गया और पंजाब के सभी संबंधित रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। अधिकांश ट्रेनें सोमवार को केवल अंबाला और दिल्ली या सहारनपुर की ओर से ही चलेंगी। इस बीच, सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क और रेल यातायात स्थगित रहेगा क्योंकि इस दौरान पीआरटीसी सहित बस ऑपरेटर और टैक्सियां ​​भी नहीं चलेंगी। सब्जी मंडियां, अनाज मंडियां और अन्य व्यावसायिक दुकानें भी 9 घंटे के लिए बंद रहेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें