ध्यान दें! 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से EXIT की अनुमति नहीं
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से एक्स पर साझा किए गए नवीनतम अपडेट के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को डीएमआरसी रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं देगा। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से एक्स पर साझा किए गए नवीनतम अपडेट में दी गई है। डीएमआरसी का कहना है कि यह फैसला सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में दाखिल करने की अनुमति दी जाएगी।
डीएमआरसी का कहना है कि पुलिस अधिकारियों की सलाह पर अमल करते हुए यह फैसला लिया गया है कि नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रात 9:00 बजे के बाद यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को एंट्री की अनुमति दी जाएगी।
जाहिर है कि कनाट प्लेस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लोगों को उक्त समय से पहले ही पहुंचना होगा। इतना ही नहीं रात 8:00 बजे के बाद से DMRC के मोबाइल ऐप से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के लिए क्यूआर टिकट भी जारी नहीं किए जाएंगे। नेटवर्क के बाकी हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय पर चलती रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए बनाएं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह लगभग 5:00 बजे से शाम 23:30 बजे तक चलती हैं। इनमें अलग-अलग लाइनों और स्टेशनों के हिसाब से थोड़ा अंतर होता है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सुबह 4:45 बजे से रात 23:30 बजे तक संचालित होती है। डीएमआरसी की ओर से जारी एडवाइजरी में लोगों से तैनात सुरक्षाकर्मियों और मेट्रो अधिकारियों को सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।