Hindi Newsदेश न्यूज़India says allegations on USAID activity raise worries of interference in internal matters

लोकसभा चुनाव में US फंडिंग के ट्रंप के दावों पर मचा हड़कंप, हरकत में आई भारत सरकार; जांच शुरू

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को मिलने वाली USAID फंडिंग को रोकने के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि भारत के चुनावों में अमेरिकी पैसे खर्च कर किसी और जितवाने की कोशिशें की जा रही थीं। उनके इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
लोकसभा चुनाव में US फंडिंग के ट्रंप के दावों पर मचा हड़कंप, हरकत में आई भारत सरकार; जांच शुरू

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल भारत में हुए लोकसभा चुनावों में अमेरिकी फंडिंग का दावा कर हड़कंप मचा दिया है। अमेरिकी एजेंसी USAID द्वारा भारत में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए कथित तौर पर 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग रद्द किए जाने के बाद अब भारत सरकार हरकत में आ गई है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि देश के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप की खबरें चिंताजनक है। सरकार ने कहा है कि इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीते बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने USAID की फंडिंग को रद्द करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि इस पैसे का इस्तेमाल भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हमने अमेरिकी प्रशासन द्वारा अमेरिका की गतिविधियों और फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी देखी है। ये रिपोर्ट्स जाहिर तौर पर परेशान करने वाली हैं। इससे भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप की चिंता पैदा हुई है।" रणधीर जायसवाल ने आगे कहा है कि संबंधित विभाग और अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और फिलहाल इस मामले पर सार्वजनिक टिप्पणी करना सही नहीं है।”

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE ने 16 फरवरी को घोषणा की थी कि उसने कई परियोजनाओं सहित भारत को USAID फंडिंग को रद्द करने का फैसला लिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी फंडिंग पर सवाल उठाते हुए पूछा, “हमें भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर खर्च करने की आवश्यकता क्यों है? 21 मिलियन डॉलर! मुझे लगता है कि वे किसी और को चुनाव जिताने की कोशिश कर रहे थे।”

ये भी पढ़ें:यह तो रिश्वतखोरी है; 21 मिलियन की मदद पर फिर भड़के ट्रंप, BJP-CONG में भी भिड़ंत
ये भी पढ़ें:भारत समेत 5 देशों वाला BRICS समूह टूटा! डोनाल्ड ट्रंप ने किया बहुत बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:विदेशी ताकतों की कठपुतली बन गए हैं राहुल गांधी… ट्रंप के आरोपों पर भाजपा ने घेरा
ये भी पढ़ें:मोदी को हराना चाहते थे बाइडेन,दे रहे थे करोड़ों का फंड; ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप

ट्रंप के दावों के बाद भारत में इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फंडिंग के जरिए कांग्रेस द्वारा भाजपा को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने की कोशिशें की गई थीं। वहीं कांग्रेस ने भाजपा नेता स्मृति ईरानी से USAID के लिंक का हवाला देते हुए भाजपा को घेरने की कोशिश की है। इस बीच इंडियन एक्सप्रेस ने हाल ही में ट्रंप के दावों को खारिज करने वाली एक रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक 2022 में 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग भारत के लिए नहीं, बल्कि बांग्लादेश के लिए आवंटित की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें