Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald trump claims brics broke up after tariff threats

भारत समेत 5 देशों वाला BRICS समूह टूटा! डोनाल्ड ट्रंप ने किया बहुत बड़ा दावा

  • BRICS यानी भारत समेत 5 देशों के इस समूह में टूट का दावा किया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दिए जाने के बाद BRICS टूट गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
भारत समेत 5 देशों वाला BRICS समूह टूटा! डोनाल्ड ट्रंप ने किया बहुत बड़ा दावा

BRICS यानी भारत समेत 5 देशों के इस समूह में टूट का दावा किया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दिए जाने के बाद BRICS टूट गया है। हालांकि, किसी भी ब्रिक्स राष्ट्र ने इस दावे को लेकर आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस साल जुलाई में ब्राजील में पांचों देशों की बैठक होनी है। ट्रंप लंबे समय से डॉलर को लेकर इन देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप का कहना है कि 150 फीसदी टैरिफ लगाए जाने की धमकी देने के बाद BRICS देशों ने 'अलग होने' का फैसला कर लिया है। इस समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। बीते सप्ताह भी उन्होंने धमकी दी थी कि अगर ब्रिक्स देश एक कॉमन करेंसी लेकर आते हैं, तो उन्हें अमेरिका की तरफ से 100 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

जुलाई में होनी है बैठक

ब्राजील की सरकार ने शनिवार को कहा कि अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह और सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में होगा। ब्राजील सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ब्राजील विकासशील अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगा और वैश्विक शासन सुधार को बढ़ावा देने तथा ‘ग्लोबल साउथ’ देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। ब्रिक्स की स्थापना 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने की थी।

पिछले साल इसमें ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात को भी शामिल किया गया। सऊदी अरब को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। तुर्किये, अजरबैजान और मलेशिया ने औपचारिक रूप से सदस्यता के लिए आवेदन किया है और कई अन्य देशों ने भी इसमें रुचि दिखाई है।

ब्राजील ने कहा कि साझेदार देशों को भी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है तथा सदस्यों के बीच आम सहमति होने पर वे अन्य बैठकों में भी भाग ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें