India said Bangladesh interim government decision to ban Awami League is worrying बिना उचित प्रक्रिया अपनाए हसीना की पार्टी पर लगा दिया बैन, भारत का यूनुस सरकार को सख्त संदेश, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia said Bangladesh interim government decision to ban Awami League is worrying

बिना उचित प्रक्रिया अपनाए हसीना की पार्टी पर लगा दिया बैन, भारत का यूनुस सरकार को सख्त संदेश

इस निलंबन का मतलब है कि पिछले 20 वर्षों से अधिक समय तक देश का नेतृत्व करने वाली अवामी लीग अब अगले राष्ट्रीय चुनावों में हिस्सा नहीं ले सकेगी, जब तक कि प्रतिबंध हटाया नहीं जाता।

Amit Kumar भाषा, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
बिना उचित प्रक्रिया अपनाए हसीना की पार्टी पर लगा दिया बैन, भारत का यूनुस सरकार को सख्त संदेश

भारत ने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। नई दिल्ली ने बांग्लादेश में ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी’ चुनाव जल्द से जल्द कराने का भी आह्वान किया। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 12 मई को आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “उचित प्रक्रिया अपनाए बिना अवामी लीग पर प्रतिबंध एक चिंताजनक घटनाक्रम है।” उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, “लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत स्वाभाविक रूप से लोकतांत्रिक स्वतंत्रता में कटौती और खत्म होती राजनीतिक भागीदारी से चिंतित है। हम बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव जल्द से जल्द कराने का पुरजोर समर्थन करते हैं।”

वहीं, ढाका का कहना है कि अवामी लीग और उसके सभी संबद्ध निकायों की सभी गतिविधियों पर तब तक प्रतिबंध रहेगा जब तक कि पार्टी के नेताओं और सदस्यों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में जारी मुकदमा पूरा नहीं हो जाता।

ये भी पढ़ें:शेख हसीना की अवामी लीग पर यूनुस सरकार ने आतंकवाद कानून के तहत बैन लगाया
ये भी पढ़ें:चिन्मय दास की बढ़ीं मुश्किलें, अवामी लीग बोली- चला रहा है हिंदू विरोधी एजेंडा

यूनुस के प्रवक्ता शफीकुल आलम ने भारत की प्रतिक्रिया के बाद एक बयान में कहा कि यह प्रतिबंध बांग्लादेश की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने, हसीना सरकार के खिलाफ आंदोलन में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के वादी व गवाहों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।