पाकिस्तान को आर्थिक झटका देने की तैयारी में भारत, एशिया विकास बैंक से फंडिंग रोकने को कहा
India Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के ऊपर शिकंजा कसता जा रहा है। भारत ने इस प्रक्रिया में दो कदम आगे बढ़ते हुए एशियाई डेवलपमेंट बैंक से पाकिस्तान की फंडिंग रोकने की अपील की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की दुखती नस दबाने की प्रक्रिया को और तेज करते हुए नई दिल्ली ने एशियाई विकास बैंक को पाकिस्तान की वित्तीय सहायता रोकने का अनुरोध किया है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बैंक की प्रमुख मासातो कांडा के साथ हुई एक मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके पहले इटली के वित्तमंत्री के साथ इस मुद्दे को उठा चुकी हैं। इटली के अलावा कई अन्य देशों के साथ भी पाकिस्तान की फंडिंग रोकने को लेकर बातचीत जाती है।
भारत वैश्विक स्तर पर देशों को पाकिस्तान को एक बार फिर से फायनेंशियल एक्शन टास्क फोस (एफएटीएफ) की ग्रे सूची में शामिल करने का दवाब बना रहा है। इसके साथ ही भारत पाकिस्तान को वैश्विक रूप से दी जा रही फंडिंग को भी दोबारा से जांचने की मांग कर रहा है।
साल 2024 तक एशियाई डेवलपमेंट बैंक ने पाकिस्तान में काफी ज्यादा निवेश करके रखा है। अभी तक वहां पर उनके 53 तीन लोन कार्यक्रम और तीन अनुदान शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 9.13 बिलियन डॉलर है। अगर एशियाई डेवलपमेंट बैंक भारत सरकार की इस बात पर सहमति जताते हुए पाकिस्तान की मदद करना बंद करता है तो यह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका होगा।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मौजूदा तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मार हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले को लेकर कहा कि इस आतंकी घटना को अंजाम देने वाले लोगों को भारत दुनिया के छोर से भी ढूंढ़कर लाएगा और सजा देगा।
भारत सरकार ने उसी समय पर पाकिस्तान के साथ की गई सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया था। इसके अलावा सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागिरकों को भी जल्द से जल्द भारत छोड़ने का आदेश दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के ऊपर जैसे को तैसे वाली कार्रवाई शुरू कर दी।