आर्मी मुस्तैद, हमें कोई डर नहीं; सीमा पर बसे लोगों ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक
India Pakistan tension: गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से भारत के तमाम शहरों पर मिसाइल, रॉकेट्स से हमला किया गया। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले का जवाब सटीकता के साथ देते हुए पाकिस्तान के लगभग सभी हमलों को बर्बाद कर दिया। इसके बाद काउंटर स्ट्राइक में भारतीय सेना ने लाहौर को निशाना बनाया।

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद चली आ रही घटनाओं की श्रृंखला में कल पाकिस्तान ने भारत के शहरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की तरफ से एलओसी से लेकर पूरे इंटरनेशनल बॉर्डर पर हमास स्टाइल में हमला किया गया। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी मुस्तैदी और सटीकता के साथ इसका जवाब दिया। इतना ही नहीं सैन्य तंत्र ने पाकिस्तान की तरफ से दागे गए लगभग सभी ड्रोन्स , मिसाइलों और रॉकेट्स को इंटरसेप्ट करके हवा में ही नष्ट कर दिया गया।
कल इन पाकिस्तानी मिसाइलों को अपनी छतों के ऊपर से गुजरते देखने वाले लोगों ने अपने मन की बात कही है। एएनआई से बात करते हुए राजस्थान के एक व्यक्ति ने कहा, "शुरुआत में जब पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल आना शुरू हुई थी तो थोड़ा डर लगा था लेकिन जैसे-जैसे हमारी सेना ने और हमारे डिफेन्स सिस्टम ने इनको हवा में ही मारना शुरू किया हमें अच्छा लगा। हमें हमारी तनोट माता पर भरोसा है। यहां कुछ नहीं होगा।"
एक और व्यक्ति ने कहा, "रात में हमने देखा तो बार-बार धमाकों की आवाज आ रही थी, हम भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को जानते थे इसलिए समझ गए कि यह क्या है। हालांकि तभी यह सब हवा में ही खत्म होने लगे। भारतीय एयर डिफेंस के आगे पाकिस्तानी मिसाइलें दम तोड़ने लगीं। पाकिस्तान ऐसे ही हर बार फेल होगा। हमें सेना पर पूरा भरोसा है।"
वहीं जम्मू-कश्मीर में एक रहवासी ने कहा, "रात में पाकिस्तान की तरफ से बहुत तेज गोलीबारी हो रही थी। पाकिस्तान की तरफ से आया एक गोला हमारे घर में गिरा। इससे हमारे घर को नुकसान पहुंचा है। हालांकि हम घर के पीछे रुके थे इसलिए सुरक्षित रहे। हम पूरी तरह से आर्मी के साथ है। हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। वह पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देगी।"
एक और युवक ने कहा, "रात में पूरी तरह से ब्लैकआउट था। उसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से तेजी से रॉकेट्स से हमला होना शुरू हो गया। यह हमला रात भर चलता रहा। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानियों को पता है कि कहां पर रिहायशी इलाका है कहां पर चौकी है.. उन्होंने जानबूझकर रहवासी इलाकों को भी निशाना बनाया है। क्योंकि उन्हें पता था कि आर्मी उन्हें लगातार मुंहतोड़ जवाब देगी। हमें अपनी फौज पर पूरा भरोसा है। वह लगातार हमारी सुरक्षा कर रही है।"
जम्मू में एक और युवक ने कहा, “किसी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारी सेना हमारी सुरक्षा कर रही है। सुबह साढ़े चार के आसपास हमने फिर से धमाके सुने थे लेकिन हमें पता था हमारी आर्मी इसका जवाब देगी। आम लोगों पर हमला करना उनके लिए कायरता नहीं है क्योंकि वह पाकिस्तानी है.. वह शुरुआत से ही ऐसा करते आ रहे हैं। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारी सेना यहां हैं। भगवती वैष्णों देवी यहां पर बैठीं है.. यहां कुछ नहीं होगा.. हमारी सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमें उन पर गर्व है।”
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों पर तेज हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने लाहौर का डिफेंस सिस्टम उड़ा दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने रात में एक बार फिर से भारत पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सेना ने एक बार फिर से इसे नष्ट कर दिया।