Hindi Newsदेश न्यूज़Pakistan targeting innocents Omar Abdullah reached Jammu by car early in the morning

मासूमों को टारगेट कर रहा बौखलाया पाकिस्तान, सुबह-सुबह कार से जम्मू पहुंचे उमर अब्दुल्ला

भारत से मिलने वाले मुंहतोड़ जवाब से पाकिस्तान की स्थिति पागलों जैसी हो गई है। वह अब मासूमों को ही निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार सुबह कार से जम्मू पहुंच गए।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
मासूमों को टारगेट कर रहा बौखलाया पाकिस्तान, सुबह-सुबह कार से जम्मू पहुंचे उमर अब्दुल्ला

आतंकियों की हिफाजत करने वाला पाकिस्तान भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखला सा गया है। गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में कई जगहों पर पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले करने की कोशिश की। हालांकि उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं।

उमर अब्दुल्ला ने कार से यात्रा करने की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, बीती रात जम्मू सिटी और अन्य इलाकों में पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया गया। अब मैं जम्मू के हाल जानने जा रहा हूं।

बीती रात उधमपुर, पठानकोट, जम्मू- अखनूर, सांबा, बारामूला और कुपवाड़ा, पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में विस्फोट और सायरन की आवाजें सुनी गईँ। पाकिस्तान लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की तरफ से दर्जनों ड्रोन और मिसाइलें छोड़ी गईं। हालांकि सभी हमलों को तत्काल नाकाम कर दिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर के पांच जिलों में आपातकाल वाले आदेश लागू कर दिए गए हैं। यहां स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। साथ ही लोगों से बेवजह बाहर ना निकलने कीअपील की गई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया।’

सैन्य सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया कस्बों पर भी दागी गईं पर उन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया। एहतियात के तौर पर तरनतारन और फाजिल्का में जिला अधिकारियों ने शादियों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है।

पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में अधिकारियों ने शनिवार तक सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की। बीते 22 अप्रैल को हुए पहलगाम नरसंहार के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को तबाह कर दिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें