Hindi Newsदेश न्यूज़India deports Canadian citizen from the country as his Visa expired Religious Conversion continues

वीजा खत्म, ईसाई धर्म का प्रचार जारी! भारत ने कनाडाई नागरिक को देश से निकाला

  • असम में पहले भी इस तरह के मामलों में विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों के उल्लंघन के चलते निष्कासित किया जा चुका है। अधिकारियों ने विदेशी पर्यटकों को वीजा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जोरहाटFri, 7 Feb 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
वीजा खत्म, ईसाई धर्म का प्रचार जारी! भारत ने कनाडाई नागरिक को देश से निकाला

असम में एक कनाडाई नागरिक को वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद ईसाई धर्म के प्रचार में संलिप्त पाए जाने के बाद भारत से निष्कासित कर दिया गया। पुलिस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, ब्रैंडन जोएल डेवॉल्ट (Brandon Joel Dewalt) नामक व्यक्ति का पर्यटक वीजा 7 जनवरी, 2025 को समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद वह जोरहाट जिले में मिशन कैंपस के ग्रेस चर्च का संचालन कर रहा था और ईसाई धर्म के प्रचार से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हो रहा था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अपने बयान में कहा, "जांच के दौरान यह पाया गया कि उनका वीजा 7 जनवरी को समाप्त हो चुका था और वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए वे धार्मिक सभाओं को संबोधित कर रहे थे और ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे।"

ये भी पढ़ें:USA पर सख्त हुआ कनाडा; ओंटारियो ने अमेरिकी कंपनियों को किया बैन, मस्क को भी झटका
ये भी पढ़ें:गुजरात-पंजाब से कनाडा, फिर US! एजेंटों के काले खेल का खुलासा,4200 भारतीय रडार पर

पुलिस ने इस मामले की सूचना कोलकाता स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) को दी, जिसने ब्रैंडन जोएल डेवॉल्ट को देश छोड़ने का नोटिस जारी किया। इसके बाद जोरहाट पुलिस के एक अधिकारी ने उन्हें कोलकाता हवाई अड्डे तक पहुंचाया, जहां से उन्हें दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली से उन्होंने कनाडा के टोरंटो के लिए उड़ान भरी।

असम में पहले भी इस तरह के मामलों में विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों के उल्लंघन के चलते निष्कासित किया जा चुका है। अधिकारियों ने विदेशी पर्यटकों को वीजा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें