Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada becomes stricter on US bans American companies from government tenders Shock to Elon Musk too

USA पर और सख्त हुआ कनाडा; ओंटारियो ने अमेरिकी कंपनियों को किया बैन, मस्क को भी झटका

  • Canada US Trade war: अमेरिका और कनाडा के बीच में ट्रैड वार अपने नए स्तर पर पहुंच गया है। ट्रूडो के 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा करने के बाद कनाडा के एक राज्य ओंटारियों ने सरकारी टेंडरों से अमेरिकी कंपनियों को बैन कर दिया है। स्टारलिंक के साथ हुई डील को भी रद्द कर दिया है।

Upendra Thapak एएफपीTue, 4 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
USA पर और सख्त हुआ कनाडा; ओंटारियो ने अमेरिकी कंपनियों को किया बैन, मस्क को भी झटका

अमेरिका और कनाडा का ट्रैड वार एक नए स्तर पर पहुंचता हुआ नजर आ रहा है। ट्रंप प्रशासन पर पलटवार करते हुए पीएम ट्रूडो ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ की घोषणा कर दी थी। इसके बाद अब कनाडा की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य ओंटेरियो ने भी अपनी तरफ से अमेरिका को झटका दे दिया है। ओंटेरियो ने सरकारी टेंडरों में भाग लेने से अमेरिकी कंपनियों को रोक दिया है और यही नहीं उन्होंने ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनी स्टारलिंक के साथ भी अपने करार को रद्द कर दिया है।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने फैसले को एक पोस्ट के रूप में डालते हुए ओंटारियो की प्रीमियर डौग फोर्ड ने कहा कि ओंटारियो ऐसी किसी भी शक्ति के साथ व्यापार नहीं करेगा, जो कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। अमेरिकी कंपनियों को अब हर साल अरबों डॉलर का नुकसान होगा और इसके जिम्मेदार केवल और केवल राष्ट्रपति ट्रंप हैं। उन्होंने लिखा कि हम इसमें एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। राज्य का अमेरिकी स्वामित्व वाली इंटरनेट प्रदाता कंपनी स्टारलिंक के साथ अपनी डील को रद्द कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:टैरिफ वार में ठिठके ट्रंप, मैक्सिको को एक माह की मोहलत; ट्रूडो से फोन पर की बात
ये भी पढ़ें:मोदी और ट्रंप की मुलाकात की आ गई तारीख! खुद डिनर होस्ट करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

फोर्ड ने लिखा कि यह लड़ाई अमेरिकी सरकार की तरफ से शुरू की गई है। कनाडा ऐसा कुछ भी नहीं चाहता था। लेकिन इस बात का भरोसा रखिए कि कनाडा ही इस लड़ाई को जीतेगा।

इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में अमेरिकी सामनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। हालांकि ट्रंप की तरफ से सोमवार को यह बयान सामने आया था कि उन्होंने ट्रूडो से बात की है। लेकिन मैक्सिको की तरह कनाडा को किसी भी तरह की राहत का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

कनाडा की तरफ से पलटवार करते हुए टैरिफ की घोषणा करने पर व्हाइट हाउस ने इस मामले में बयान जारी किया था। इसमें कहा गया कि अमेरिकी सरकार का टैरिफ लगाने का फैसला ड्रग्स के खिलाफ एक युद्ध है। मैक्सिको इसमें गंभीर भूमिका निभा रहा है। लेकिन कनाडा ने इसको गलत समझ लिया है। इससे पहले मैक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम ने ट्रंप से हुए कॉल का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप से बात हो गई है। उन्होंने टैरिफ को लेकर मैक्सिको को एक महीने का समय दिया है। इस दौरान हम अपनी उत्तरी सीमा को मजबूत करेंगे और अमेरिका में किसी भी तरह की अवैध दवाई को पहुंचने से रोकेंगे। अमेरिका भी हमारे देश में आने वाले बड़े हथियारों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें