Hindi Newsदेश न्यूज़india china soldiers diwali celebration exchange sweets in LAC

दिवाली की मिठास ने दूर की खटास, LAC पर भारत और चीन के सैनिकों ने आपस में बांटी मिठाइयां

  • दिवाली की मिठास ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच खटास को दूर किया। सीमाओं पर दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी और दिवाली की बधाई दी।

Gaurav Kala भाषाThu, 31 Oct 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

भारत और चीन के सैनिकों ने दिवाली के अवसर पर एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खटास को और दूर किया। एक दिन पहले ही दोनों देशों की सेनाएं एलएसी से अपनी चौकियां वापस कर चुकी हैं। बृहस्पतिवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) समेत कई सीमाओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। पूर्वी लद्दाख में डेमचोक एवं देपसांग में दो टकराव वाले बिंदुओं पर दोनों देशों की सेनाओं की वापसी के एक दिन बाद यह पारंपरिक प्रथा देखी गयी। इस सहमति से चीन और भारत के संबंधों में मधुरता आई है।

सेना के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दिवाली के अवसर पर एलएसी के साथ कई सीमाओं पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ।’’सूत्रों ने बताया कि यह आदान-प्रदान एलएसी सहित पांच बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) बिंदुओं पर हुआ।

सीमा पर पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी

बुधवार को सेना के एक सूत्र ने बताया कि दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव वाले बिंदुओं पर पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी। सूत्र ने तब कहा था कि पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और कमांडरों के बीच गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है। सेना के सूत्र ने कहा, ‘‘स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी।’’

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा कि पिछले कई हफ्तों की बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और इससे 2020 के मुद्दों का समाधान निकलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें