Hindi Newsदेश न्यूज़I dont know which planet she is living in Priyanka Gandhi attacks on FM Nirmala Sitharaman over reply on Union Budget

किस ग्रह पर रहती हैं… FM निर्मला सीतारमण पर प्रियंका गांधी ने क्यों किया ऐसा कटाक्ष- VIDEO

लोकसभा में बजट 2025-26 पर तीन दिन चली चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा था कि महंगाई कई कारणों से बढ़ी है और मुद्रा का अवमूल्यन वैश्विक कारणों से हुआ है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
किस ग्रह पर रहती हैं… FM निर्मला सीतारमण पर प्रियंका गांधी ने क्यों किया ऐसा कटाक्ष- VIDEO

कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि पता नहीं वह किस ग्रह पर रहती हैं? लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब पर जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि वह किस ग्रह पर रह रही हैं। वह कह रही हैं कि देश में कोई मुद्रास्फीति नहीं है, बेरोजगारी में कोई वृद्धि नहीं हुई है, कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।”

दरअसल, लोकसभा में बजट 2025-26 पर तीन दिन चली चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा था कि महंगाई कई कारणों से बढ़ी है और मुद्रा का अवमूल्यन वैश्विक कारणों से हुआ है। वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट को राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं का राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलन कायम करने वाला बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं।

लोकसभा में केंद्रीय बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में विश्व का परिदृश्य 180 अंश घूम गया है और बजट बनाना पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह बजट अत्यंत अनिश्चितता और बदलते वैश्विक परिदृश्य में आया है, इसलिए इसे तैयार करने में कई चुनौतियां रहीं। वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिम एशिया के हालात, रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक जीडीपी में स्थिरता जैसे वैश्विक कारकों का असर इस बजट पर भी पड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बजट राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं का राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलन कायम करने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार 99 प्रतिशत उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के लिए कर रही है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 4.3 प्रतिशत है। सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट में घरेलू अर्थव्यवस्था के सामने आ रहीं चुनौतियों पर ध्यान दिया गया है और इसमें विकास को बढ़ाने, समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश में वृद्धि करने और सामान्य परिवारों की भावनाओं का ध्यान रखने जैसे लक्ष्य रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद देश में पूंजी व्यय और राज्यों को संसाधनों का हस्तांतरण बढ़ रहा है। उन्होंने देश में बेरोजगारी संबंधी कुछ विपक्षी सदस्यों की चिंताओं का जवाब देते हुए कहा कि 2023-24 के श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार श्रम शक्ति सहभागिता दर 2017-18 में 49 प्रतिशत से बढ़कर 2023-24 में 60 प्रतिशत से अधिक हो गई है, वहीं बेरोजगारी की दर 6 प्रतिशत से घटकर 3.4 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़ें:उन्हें बोलने का हक नहीं; राहुल पर क्यों भड़कीं सीतारमण, चीन को लेकर भी घेरा
ये भी पढ़ें:7 से बढ़ाकर 12 लाख क्यों किया इनकम टैक्स छूट का दायरा? वित्तमंत्री ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:निर्मला सीतारमण का एक ऐलान और रॉकेट बना यह शेयर, लगातार अपर सर्किट, ₹12 पर भाव

सीतारमण ने कहा कि इस सरकार की पहली प्राथमिकता खाद्य महंगाई को नियंत्रित रखना है और इसके कई मानकों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मौसम संबंधी कारकों या आपूर्ति शृंखला व्यवधान के कारणों पर भी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि संप्रग के समय मुद्रास्फीति दहाई के अंक में थी और 10 से अधिक पहुंच गई थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है। उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य गिरने संबंधी विपक्षी सदस्यों के दावों पर कहा कि इसे डॉलर सूचकांक की गतिविधि, कच्चे तेल के दाम और चालू खाता घाटा जैसे अनेक घरेलू और वैश्विक कारक प्रभावित करते हैं।

सीतारमण ने कहा कि दक्षिण कोरिया और मलेशिया जैसे बड़े एशियाई देशों की मुद्रा भी कमजोर हुई है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के गत 15 जनवरी को दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भी कहा है कि वह रुपये के गिरते मूल्य पर चिंतित नहीं हैं। सीतारमण ने कहा कि (कांग्रेस की) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लेने वाले राजन ने कहा था, ‘‘निश्चित रूप से, हमेशा रुपया-डॉलर विनिमय दर पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। वास्तविकता यह है कि डॉलर कई मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हो रहा है। यूरो में लगभग छह से सात प्रतिशत की गिरावट है।’’ इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में उपस्थित थे। (भाषा इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें