Hindi Newsदेश न्यूज़Why did Nirmala Sitharaman get angry at Rahul Gandhi also target on China

उन्हें बोलने का हक नहीं; राहुल गांधी पर क्यों भड़कीं निर्मला सीतारमण, चीन को लेकर भी घेरा

  • संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना को विफल बताते हुए कहा था कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग चीन से एक दशक पीछे है। राहुल के इस बयान पर निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
उन्हें बोलने का हक नहीं; राहुल गांधी पर क्यों भड़कीं निर्मला सीतारमण, चीन को लेकर भी घेरा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और उनकी आर्थिक समझ पर सवाल खड़े किए। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना को विफल बताते हुए कहा था कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग चीन से एक दशक पीछे है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों की वजह से चीन को फायदा हुआ और वह भारतीय क्षेत्र में घुसा हुआ है।

आजतक को दिए इंटरव्यू में राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, “राहुल गांधी को अर्थव्यवस्था पर बोलने का हक नहीं। यूपीए सरकार के दौरान देश की अर्थव्यवस्था डूब चुकी थी, बैंक कर्ज में डूबे हुए थे और उद्योगपति देश छोड़ने को मजबूर थे। हमने सालों की मेहनत से अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया।”

चीन के साथ कांग्रेस के समझौते पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में कहा कि भारत चीन पर निर्भर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर भारत को चीन से युद्ध करना पड़ा तो उसे चीन में बने मोटर, बैटरी और ऑप्टिक्स पर निर्भर रहना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय सेना और सरकार के बयानों में विरोधाभास है। राहुल गांधी ने कहा, “हमारे सेना प्रमुख ने खुद कहा कि चीन हमारी जमीन के अंदर है, लेकिन प्रधानमंत्री कहते हैं कि कोई घुसपैठ नहीं हुई। सच्चाई यह है कि चीन हमारी 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर चुका है।”

ये भी पढ़ें:अंधे हैं क्या? 5 घंटे में दूसरी बार रिजिजू ने राहुल पर क्यों बोला तीखा हमला

इस पर सीतारमण ने कांग्रेस को घेरते हुए 2008 में चीन के साथ हुए समझौते को सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा, “आपने चीन के साथ करार किया, लेकिन उसकी शर्तें कभी सार्वजनिक नहीं कीं। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनके शासनकाल में चीन ने कश्मीर और लद्दाख में कितनी जमीन कब्जाई।”

ये भी पढ़ें:मेक इन इंडिया विफल, देश के रूप में हम विनिर्माण में नाकाम रहे: राहुल गांधी

भारत अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर बन रहा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा, “हमने उन उद्योगपतियों की संपत्ति जब्त की, जो बैंकों से लोन लेकर भाग गए थे। अब तक 22,000 करोड़ रुपये बैंकों को लौटाए जा चुके हैं। राहुल गांधी की आलोचना कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि उनकी आर्थिक समझ ही कमजोर है।” वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भारत अब स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर हो रहा है और वैश्विक बाजार में मजबूती से प्रतिस्पर्धा कर रहा है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया, “कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन में कितनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई?”

अगला लेखऐप पर पढ़ें