Hindi Newsदेश न्यूज़husband chopped wife head reach Police Station With Her Severed Head in Assam

पत्नी का सिर काट साइकिल में रख थाने पहुंचा पति, दिल दहला देने वाले हत्याकांड की क्या वजह

  • असम में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक बुजुर्ग ने गुस्से में आकर पत्नी का सिर काटकर अलग कर दिया और फिर सिर को टोकरी में रख साइकिल से थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, गुवाहाटीSun, 20 April 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी का सिर काट साइकिल में रख थाने पहुंचा पति, दिल दहला देने वाले हत्याकांड की क्या वजह

असम के चिरांग ज़िले से एक भयावह घटना सामने आई है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते कथित तौर पर अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर कटा हुआ सिर साइकिल की टोकरी में रखकर थाने पहुंच गया। यह वारदात शनिवार रात उत्तर बल्लमगुड़ी गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बितीश हाजोंग ने तेज धारदार हथियार से अपनी पत्नी बजंती हाजोंग की हत्या की। इसके बाद वह साइकिल पर उसका सिर रखकर सीधे बल्लमगुड़ी पुलिस चौकी पहुंचा और स्वयं पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। थाने में खून से सनी साइकिल और आरोपी की तस्वीरें सामने आई हैं।

हत्याकांड की क्या वजह

बितीश हाजोंग पेशे से एक दैनिक मज़दूर है। पुलिस का कहना है कि दंपति के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच रोजाना छोटे-छोटे झगड़े होते रहते थे। शनिवार रात जब हाजोंग काम से घर लौटा, तो फिर से विवाद हुआ और उसने यह निर्मम कदम उठा लिया।

ये भी पढ़ें:दूसरे के साथ देख लड़की को मारी गोली, GTB एन्क्लेव हत्याकांड का आरोपी अरेस्ट

पुलिस अधिकारी रश्मिरेखा सरमा ने कहा, 'हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठे किए हैं। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।' पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की सटीक वजह जानने का प्रयास कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें