Hindi Newsदेश न्यूज़How much does Abhinav Arora earn from Religious discourse his father told the full details

अभिनव अरोड़ा की धार्मिक बातों से कितनी कमाई होती है, पिता ने बताई पूरी डिटेल

  • तरुण अरोड़ा ने बताया कि उनके बेटे अभिनव के इंस्टाग्राम पर लगभग एक मिलियन (10 लाख) फॉलोअर्स हैं। अभिनव ने अभी तक अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कोई पैसा नहीं कमाया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के 10 वर्षीय आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा सोशल मीडिया का जाना पहचाना चेहरा है। अभिनव को बाल संत कहा जाता है। उनके वीडियो अक्सर वायरल रहते हैं और इंस्टाग्राम पर अभिनव के 10 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतनी छोटी सी उम्र में अभिनव अपनी सोशल मीडिया पहुंच के जरिए खूब पैसे कमाते होंगे। अब इन सवालों का जवाब खुद अभिनव के पिता ने दिया है।

अभिनव अरोड़ा के पिता, तरुण राज अरोड़ा ने अपने बेटे के सोशल मीडिया चैनलों से कमाई करने के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अभी तक मोनेटाइजेशन (Monetisation) नहीं किया गया है, जबकि ये चैनल काफी समय से मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल हैं।

मोनेटाइजेशन के आरोपों पर सफाई

ANI के एक पॉडकास्ट में तरुण अरोड़ा ने बताया कि उनके बेटे अभिनव के इंस्टाग्राम पर लगभग एक मिलियन (10 लाख) फॉलोअर्स हैं। अभिनव ने अभी तक अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कोई पैसा नहीं कमाया है। उन्होंने कहा, "इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां से सोशल मीडिया पर्सनालिटी पैसे कमा सकते हैं। अभिनव के इंस्टाग्राम पर लगभग दस लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन हमने किसी भी चैनल को मोनेटाइज के लिए एक्टिवेट नहीं किया है।"

ये भी पढ़ें:क्या अब स्कूल जाता है अभिनव अरोड़ा, नॉन-वेज खाता है? पिता के साथ बैठकर दिए जवाब
ये भी पढ़ें:अभिनव अरोड़ा ने यूट्यूबरों के खिलाफ किया केस, बोले- हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे

वृंदावन के होटलों से कमाई के आरोप भी खारिज

तरुण अरोड़ा ने वृंदावन के होटलों से पैसे लेकर प्रचार करने के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "अगर कोई होटल यह दावा करता है कि हमने उनसे प्रचार के लिए पैसे लिए हैं, तो यह गलत है। अगर कोई होटल अभिनव को आमंत्रित करता है और हमें लगता है कि यह वृंदावन के पर्यटन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा, तो हम उसे प्रचारित कर सकते हैं, लेकिन बिना किसी भुगतान के।"

भविष्य में मोनेटाइजेशन पर विचार

तरुण अरोड़ा ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि अभिनव के सोशल मीडिया चैनल मोनेटाइज किए जाते हैं, तो उससे होने वाली आय केवल सेवा कार्यों, जैसे कि गायों की देखभाल या संतों की सेवा के लिए इस्तेमाल की जाएगी। उन्होंने कहा, "हमारा मकसद अभिनव के सोशल मीडिया चैनलों से कभी भी व्यक्तिगत लाभ कमाने का नहीं है।"

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कानूनी कार्रवाई

अभिनव के वकील पंकज आर्य ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर अभिनव को ट्रोल करने के खिलाफ याचिका दायर की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। पंकज आर्य ने कहा, "कुछ लोगों ने अभिनव अरोड़ा और सनातन धर्म के खिलाफ अभियान शुरू किया है। हमने इसे अदालत में उठाया है और आवश्यकता पड़ने पर हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। हमने इन यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।"

अभिनव अरोड़ा का आध्यात्मिक सफर

अभिनव अरोड़ा, दिल्ली के एक आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने तीन साल की उम्र से आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। उनके प्रवचनों और वीडियो ने उन्हें सोशल मीडिया पर व्यापक पहचान दिलाई है। अभिनव और उनके परिवार का कहना है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल धर्म और समाज सेवा को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं, न कि किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें