Hindi Newsदेश न्यूज़Himanta Biswa Sarma says some Assam districts become mini Bangladesh now

असम के कुछ जिले 'मिनी बांग्लादेश बन गए, तेजी से घट रही हिंदू आबादी: हिमंत बिस्वा सरमा

  • सीएम सरमा ने अपनी पोस्ट के साथ एक ग्राफिक को भी शामिल किया। इसमें दिखाया गया कि असम में हिंदू आबादी घटकर 2011 में 61.47 प्रतिशत रह गई है, जो 1951 में 70.78 प्रतिशत थी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 04:46 PM
share Share

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम और बांग्लादेश के हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि असम और बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी तेजी से घट रही है और जनसांख्यिकीय आक्रमण हो रहा है। सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में इसे लेकर जनगणना के आंकड़ों का हवाला दिया। उन्होंने आशंका जताई कि पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी स्थिति ऐसी ही होने की उम्मीद है। असम को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ जिले 'मिनी बांग्लादेश' में बदल गए हैं। मगर, राज्य मशीनरी के डर के कारण वहां अल्पसंख्यक हिंदू सुरक्षित हैं।

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'असम और बांग्लादेश दोनों में हिंदू आबादी तेजी से घट रही है। 2021 की जनगणना के आंकड़े संभवतः अधिक विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। दोनों स्थानों की 2011 तक की आधिकारिक जनगणना के आंकड़े स्पष्ट रूप से जनसांख्यिकीय बदलाव को दर्शाते हैं।' उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक ग्राफिक को भी शामिल किया। इसमें दिखाया गया कि असम में हिंदू आबादी घटकर 2011 में 61.47 प्रतिशत रह गई है, जो 1951 में 70.78 प्रतिशत थी। इसी अवधि में बांग्लादेश में यह 22 प्रतिशत से घटकर 8.5 प्रतिशत हो गई है। दूसरी ओर, असम में मुस्लिम आबादी 60 साल की अवधि में 25.37 प्रतिशत से बढ़कर 34.23 प्रतिशत हो गई। बांग्लादेश में यह 76 प्रतिशत से बढ़कर 90.4 प्रतिशत हो गई।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी

असम के सीएम ने बीते दिनों बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे संबंधित मामले का राजनयिक माध्यमों से समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार धैर्य और सावधानी के साथ स्थिति का प्रबंधन कर रही है। हालांकि, उसका ध्यान सुरक्षा सुनिश्चित करने और पूरी तरह से सील की जा चुकी भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी बनाए रखने पर है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'भारत सरकार बांग्लादेश की नई सरकार के साथ मिलकर राजनीतिक और राजनयिक माध्यमों से स्थिति से निपटेगी। हमें इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहने और धैर्य व सहनशीलता बनाए रखने के लिए कहा गया है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें