Hindi Newsदेश न्यूज़High Court in this state bars entry of children into theaters multiplexes post 11 PM

इस राज्य में रात 11 बजे के बाद सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाएंगे बच्चे, HC ने लगाई रोक; पुष्पा-2 से कनेक्शन

  • यह आदेश फिल्म पुष्पा-2 और गेम चेंजर की टिकट कीमतों में वृद्धि को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के दौरान दिया गया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादTue, 28 Jan 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
इस राज्य में रात 11 बजे के बाद सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाएंगे बच्चे, HC ने लगाई रोक; पुष्पा-2 से कनेक्शन

तेलंगाना हाईकोर्ट ने रात 11 बजे के बाद सिनेमाघरों में बच्चों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह सुबह जल्दी और देर रात के समय बच्चों के थिएटर और मल्टीप्लेक्स में प्रवेश को नियंत्रित करे। जस्टिस बी. विजयसेन रेड्डी ने आदेश दिया कि जब तक राज्य सरकार इस पर निर्णय नहीं ले लेती, तब तक 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रात 11 बजे के बाद थिएटर और मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हाईकोर्ट ने कहा, "इस न्यायालय की राय में, 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रात 11 बजे के बाद थिएटर और मल्टीप्लेक्स में देर रात की फिल्में देखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। राज्य सरकार सभी संबंधित पक्षों से परामर्श कर इस संबंध में निर्णय ले और बच्चों के प्रवेश को सुबह 11 बजे से पहले और रात 11 बजे के बाद नियंत्रित करने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी करे।"

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आदेश फिल्म पुष्पा-2 और गेम चेंजर की टिकट कीमतों में वृद्धि को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के दौरान दिया गया। याचिकाओं में मल्टीप्लेक्स में भगदड़ रोकने के लिए सुरक्षा उपायों और रात 1:30 बजे के बाद और सुबह 8:40 बजे से पहले फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगाने की भी मांग की गई थी।

बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

24 जनवरी को अदालत में दलील दी गई कि देर रात फिल्में देखने से बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। याचिकाकर्ताओं के वकील विजय गोपाल ने बताया कि मल्टीप्लेक्स में आखिरी शो रात 1:30 बजे तक चलता है और नाबालिगों के लिए इन शो में प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा, "राज्य सरकार को नाबालिगों के थिएटर में प्रवेश को लेकर तुरंत निर्णय लेना चाहिए था, खासकर पुष्पा-2 के लाभ शो के दौरान संध्या थिएटर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की घटना के बाद, जिसमें एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मां की मौत हो गई।"

ये भी पढ़ें:अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर, हिंदी ऑडियंस को करना होगा इंतजार
ये भी पढ़ें:जख्मी बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, जानिए क्यों गुप्त रखा गया अस्पताल दौरा

राज्य को जल्द निर्णय लेने के निर्देश

कोर्ट ने राज्य सरकार को इस मुद्दे पर जल्द से जल्द निर्णय लेने का निर्देश दिया और कहा, "जब तक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रात 11 बजे के बाद फिल्मों के लिए थिएटर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।" इस मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें