Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjuns Pushpa 2 Premiering on Netflix, Hindi Audiences Will Have to Wait

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर हो रही है प्रीमियर, हिंदी ऑडियंस को करना होगा इंतजार

  • अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को OTT पर देखने का इंतजार खत्म हो रहा है। ये फिल्म जनवरी अंत में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। लेकिन हिंदी ऑडियंस को फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर हो रही है प्रीमियर, हिंदी ऑडियंस को करना होगा इंतजार

फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है, और अब ये फिल्म OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने जा रही है। फिल्म के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है कि यह 30 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसमें फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट बताया गया है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म प्रीमियर होने का एलान कर दिया है, लेकिन फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ही प्रीमियर हो रही है। हिंदी ऑडियंस को पुष्पा 2 के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

नेटफ्लिक्स ने अपने X अकाउंट पर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का पोस्टर शेयर करते लिखा, पुष्पा का शासन अब शुरू होने वाला है! पुष्पा 2- रीलोडेड ववर्जन को 23 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज के साथ नेटफ्लिक्स पर देखें, जल्द ही तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में!

इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं, और इसके डायरेक्टर हैं सुकुमार। 'पुष्पा 2' ने पहले ही थिएटर में धमाल मचाया था और दुनियाभर में 1700 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म रिलीज के 50 दिन बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है।

नेटफ्लिक्स पर फिल्म की रिलीज के साथ ही अब यह डिजिटल प्लेटफार्म पर भी ऑडियंस का दिल जीतने के लिए तैयार है। इसके OTT प्रीमियर को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है, क्योंकि फिल्म ने थिएटर में जबरदस्त रिस्पोंस मिला है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'पुष्पा 2' का डिजिटल प्रीमियर कितना हिट होता है और क्या फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उसी तरह का धमाल मचाएगी जैसा कि थिएटर में हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें