Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun Meets Pushpa 2 The Rule Screening Stampede Victim Sri Tej at Hospital

भगदड़ में जख्मी बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, जानिए क्यों गुप्त रखा गया पुष्पा-2 स्टार का दौरा

  • Pushpa 2 The Rule Screening Stampede Case: पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में जख्मी बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन। गुप्त रखा गया एक्टर का हॉस्पिटल में दौरा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन मंगलवार को सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के दौरान जख्मी हुए बच्चे से मिलने पहुंचे। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसके बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। अल्लू अर्जुन को इस दुर्घटना के बाद से ही पीड़ित से मिलने नहीं जाने की बात पर घेरा जा रहा था। अल्लू अर्जुन का हॉस्पिटल में यह दौरा गुप्ता रखा गया। ट्रेड विशेषज्ञ मनोबाला विजयबालन ने अल्लू अर्जुन के हॉस्पिटल विजट की तस्वीरें और वीडियो अपने X हैंडल पर साझा किए हैं जिसमें उन्हें अपनी ब्लैक गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचते और फिर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अस्पताल के भीतर दाखिल होते देखा जा सकता है।

पुलिस से इजाजत लेकर मिलने पहुंचे अल्लू

हॉस्पिटल का दौरा करने के लिए अल्लू अर्जुन ने पुलिस से इजाजत मांगी थी। रामगोपालपेट पुलिस थाने के प्रभारी ने एक्टर को एक नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे कहा गया कि वह रविवार को अस्पताल जाने की अपनी योजना पर फिर से विचार करें, क्योंकि इस मामले में लोगों की बहुत ज्यादा दिलचस्पी है। वह यह भी तय करें कि उनके जाने से अस्पताल के कामकाज और अन्य मरीजों को कोई परेशानी न हो।

गुप्त रखा गया अल्लू अर्जुन का दौरा

हॉस्पिटल विजिट करने के बारे में पुलिस ने कहा कि अगर अल्लू अर्जुन फिर भी अस्पताल जाना चाहते हैं, तो एक्टर को हॉस्पिटल मैनेजमेंट और पुलिस के साथ तालमेल करना चाहिए। उनकी हॉस्पिटल में एंट्री और एग्जिट की इस तरह से प्लनिंग की जाए कि मरीजों और जनता को कोई दिक्कत ना हो। पुलिस ने उन्हें अपने दौरे की गोपनीयता बनाए रखने की भी सलाह दी थी, ताकि हॉस्पिटल में जनता/मीडिया का जमावड़ा न लगे क्योंकि इससे अस्पताल का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो सकता है।

भगदड़ मामले में आरोपी नंबर 11 अल्लू अर्जुन

बता दें कि भगदड़ मामले में आरोपी नंबर 11 के रूप में अल्लू अर्जुन नामजद हैं। उन्हें 3 जनवरी को हैदराबाद की एक अदालत ने नियमित जमानत दी थी। कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, अभिनेता को 2 महीने की अवधि के लिए या आरोपपत्र दायर होने तक हर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होना है। इसके अलावा, अदालत ने अल्लू अर्जुन को अदालत को सूचना दिए बिना अपना आवासीय पता न बदलने का निर्देश दिया और बिना अनुमति के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी। ये शर्तें तब तक लागू रहेंगी जब तक मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें