Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़haryana election latest updates 10 september news vinesh phogat julana assembly seat

विनेश फोगाट को टिकट देने से कांग्रेस में खलबली, कई नेता भड़के; AICC पर भी नारेबाजी

  • हरियाणा में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने AICC मुख्यालय के बाहर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी में ‘बाहरी लोगों’ के बजाय स्थानीय नेताओं को वरीयता दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताने के लिए प्रदर्शन किया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 04:55 AM
share Share

Haryana News Today: जुलाना सीट से पहलवान विनेश फोगाट को टिकट मिलने के बाद हरियाणा कांग्रेस में नाराजगी नजर आ रही है। खबर है कि टिकट के कई उम्मीदवारों ने फोगाट को लेकर आयोजित कार्यक्रम से दूरी बना ली। साथ ही टिकट वितरण को लेकर AICC यानी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। हाल ही में फोगाट कांग्रेस में शामिल हुईं हैं। उनके साथ पहलवान बजरंग पूनिया ने भी पार्टी का दामन थामा था।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

क्या है मामला

फोगाट के सम्मान में बख्ता खेड़ा गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाना सीट से टिकट के कई दावेदार नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इन नेताओं में परमिंदर सिंह धुल, धर्मेंद्र धुल और रोहित दलाल समेत कई नाम शामिल हैं। कथित तौर पर ये नेता फोगाट को जुलाना सीट से उतारे जाने से नाराज हैं।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि स्थानीय नेताओं को लग रहा है कि उनके काम को नजरअंदाज किया गया और बाहर को लाया गया। हालांकि, इस दौरान टिकट के कुछ दावेदार रहने नेता कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। कहा जा रहा है कि फोगाट के कार्यक्रम में बेहद कम लोग शामिल हुए थे। कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद वह पहली बार ससुराल पहुंचीं थीं। उन्होंने पौली गांव से रोड शो किया, जो रोहतक-दिल्ली हाईवे पर आता है।

हाईवे जुलाना से बख्ता खेड़ा गांव से गुजरता है। यहां फोगाट ने अंतरराष्ट्री स्तर के पहलवान सोमवीर राठी से शादी की है। फोगाट ने टिकट मिलने पर कांग्रेस और खासतौर से प्रियंका गांधी का आभार जताया। उन्होंने कहा, 'जब मैं कुश्ती छोड़ने के बारे में सोच रही थी, तब प्रियंका जी ने मुझे उम्मीद नहीं छोड़ने के लिए कहा। उनकी बातों ने मुझे प्रेरणा दी। मैं जीतूं या हार जाऊं, लेकिन हमेशा आपकी सेवा करूंगी। मेरा सपना गांव में रहने का है।'

AICC पर भी हुए थे प्रदर्शन

हरियाणा में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने AICC मुख्यालय के बाहर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी में ‘बाहरी लोगों’ के बजाय स्थानीय नेताओं को वरीयता दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताने के लिए प्रदर्शन किया। अधिकतर प्रदर्शनकारी हरियाणा के बवानी खेड़ा से थे और उन्होंने ‘बाहरी प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं करेंगे’ की तख्तियां थाम रखी थीं।

पटौदी क्षेत्र के कुछ उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि पार्टी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख उदयभान की बेटी और दामाद को टिकट दिया जा रहा है। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, फोगाट को जुलाना और राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें