Hindi Newsदेश न्यूज़Hafiz Saeeds son Talha is taking oath for freedom of Kashmir also took name of PM Modi

हाफिज सईद का बेटा खा रहा कश्मीर की 'आजादी' की कसम, PM मोदी का भी लिया नाम

  • 5 फरवरी को लाहौर में एक रैली में तल्हा ने 'किसी भी कीमत पर कश्मीर को भारत से आजाद कराने' की कसम खाई है। साथ ही पिता हाफिज की जेल से रिहाई की मांग की है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
हाफिज सईद का बेटा खा रहा कश्मीर की 'आजादी' की कसम, PM मोदी का भी लिया नाम

साल 2008 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने 'कश्मीर को आजाद' कराने की कसम खाई है। खबर है कि पाकिस्तान के लाहौर में हुई एक रैली के दौरान तल्हा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी की। हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान की जेल में बंद है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 5 फरवरी को लाहौर में एक रैली में तल्हा ने 'किसी भी कीमत पर कश्मीर को भारत से आजाद कराने' की कसम खाई है। साथ ही पिता हाफिज की जेल से रिहाई की मांग की है। जनता को संबोधित करते हुए तल्हा ने भारतीय पीएम मोदी को 'शैतान' भी कहा। साथ ही पीएम मोदी पर पिता की छवि खराब करने के भी आरोप लगाए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, तल्हा ने मांग की है कि पाकिस्तान सरकार नीति की समीक्षा करे और पिता को रिहा करे। उसने कहा, 'हाफिज सईद दोषी नहीं है, तो क्यों जेल में सजा काट रहे है?'

खास बात है कि साल 2024 में पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में तल्हा ने लाहौर की एनए 122 क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उसे पाकिस्तान की मरकजी मुस्लिम लीग या PMML ने मैदान में उतारा था। रिपोर्ट के अनुसार, इस पार्टी को हाफिज सईद का समर्थन हासिल है। इस चुनाव में तल्हा को 2041 वोट मिले और हार का सामना करना पड़ा था।

जमात-उद-दावा का संस्थापक हाफिज सईद को 26/11 मुंबई धमाकों समेत भारत में कई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। उसे कई मामलों में पाकिस्तान की जेल में 78 साल की जसा हुई है। साथ ही 2022 में अतिरिक्त 31 साल की सजा भी सुनाई गई थी। साल 2012 में अमेरिका ने हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें