Hindi Newsदेश न्यूज़gangster Ramanjit Singh mastermind of Nabha jail break extradite from Hong Kong to india

कुख्यात गैंगस्टर रोमी को हांगकांग से भारत लाई पुलिस, जेल में फायरिंग करवाकर छुड़ाए थे आतंकी

  • पंजाब के बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड भगौड़े गैंगस्टर रमनजीत सिंह उर्फ रोमी का हांगकांग से सुरक्षित प्रत्यर्पण कर लिया गया है। उसे भारत वापस ला लिया गया है।

कुख्यात गैंगस्टर रोमी को हांगकांग से भारत लाई पुलिस, जेल में फायरिंग करवाकर छुड़ाए थे आतंकी
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 22 Aug 2024 02:19 PM
हमें फॉलो करें

पंजाब के बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड भगौड़े गैंगस्टर रमनजीत सिंह उर्फ रोमी का हांगकांग से सुरक्षित प्रत्यर्पण कर लिया गया है और उसे पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की टीम द्वारा आज भारत वापस लाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया में बताया, पंजाब पुलिस के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, न्याय सुनिश्चित करने के लिए आज मुख्य साजिशकर्ता रोमी को भारत वापस लाया जा रहा है। वह आईएसआई और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के अन्य फरार कैदियों सहित हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह गलवड्डी के संपर्क में था। 

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सफलता

रमनजीत सिंह रोमी पर पंजाब में तीन केस दर्ज हैं। जून 2016 में नाभा पुलिस ने रमनजीत सिंह रोमी को गिरफ्तार किया था। उस से भारी संख्या में हथियार मिले थे। बाद में जमानत मिलने के बाद वह बेल जम्प कर के हांगकांग भाग गया था। वहीं से उसने नाभा जेल ब्रेक करने की साजिश रची थी और फंड भी मुहैया करवाया था। गैंगस्टर रोमी के लापता होने के बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। रोमी को साल 2018 में हांगकांग में गिरफ्तार किया गया था। 

पंजाब ने केंद्र सरकार के समक्ष यह मामला उठाया था। इस के बाद उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू हो गई थी। इसके बाद रोमी ने हांगकांगहाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसे खारिज कर दिया गया था। वहां से उसे भारत लाने के लिए भारत की तरफ से लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी गई। जिसके बाद अब यह सफलता मिली है। गैंगस्टर रोमी गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह शेखों के संपर्क में था। गुरप्रीत उन छह लोगों में शामिल था, जो नवंबर 2016 में नाभा जेल से भागे थे।

जेल पर अंधाधुंध फायरिंग कर 6 आतंकी और गैंगस्टर जेल से छुड़ाए थे

27 नवंबर 2016 की सुबह नौ बजे नाभा जेल के मेन गेट पर दो गाड़ियां आकर रुकीं जिनमें पुलिस की वर्दी में लोग बैठे थे। संतरी ने जैसे ही दरवाजा खोला, दो लोग गाड़ी से उतरे और सौ राउंड फायरिंग से जेल में दहशत मचा दी। खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी मिंटू समेत 6 खूंखार अपराधी नाभा जेल ब्रेक करके फरार हो गए थे। इनमेंखालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू, आतंकी कश्मीर सिंह और चार अन्य गैंगस्टर हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर, गुरप्रीत सिंह सेखों, कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दियोल और अमनदीप सिंह उर्फ धोतियां शामिल थे। 

खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का खूंखार आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटो दिल्ली से पकड़ लिया गया था। गुरप्रीत सिंह सेखों, कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दियोल और अमनदीप सिंह उर्फ धोतियां को फिर से पकड़ लिया गया था।गैंगस्टर विक्की गौंडर को पंजाब पुलिस ने जनवरी 2018 को एनकाउंटर में मार गिराया था। आतंकी कश्मीर सिंह अभी तक फरार है।दो जेलकर्मियों और नौ गैंगस्टरों समेत 20 को हुई थी 10-10 साल कैद23 मार्च 2023 को बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक मामले में पटियाला की अदालत ने दो जेलकर्मियों और नौ गैंगस्टरों समेत 20 को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई थी। अन्य दो दोषियों में से एक को पांच व दूसरे को तीन साल की सजा सुनाई थी जबकि छह को बरी कर दिया था।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें