Hindi Newsदेश न्यूज़Former MLA Bapusaheb Pathare returns to NCP from BJP

पूर्व MLA बापुसाहेब पठारे BJP से वापस शरद पवार वाले खेमे में लौटे, किसके खिलाफ टिकट मिलने की चर्चा

  • पूर्व विधायक बापूसाहेब पठारे बीजेपी का दामन छोड़कर NCP(शरद पवार) में वापस लौट गए हैं। उनका मुकाबला पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में विवादों में रहे NCP विधायक के खिलाफ हो सकता है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 18 Sep 2024 09:18 AM
share Share

बीजेपी में रहे पूर्व विधायक बापूसाहेब पठारे शरद पवार के खेमे वाली NCP में वापस आ गए हैं। वे मंगलवार को शरद पवार के मुंबई स्थित आवास पर अपने बेटे सुरेंद्र और तीन पूर्व पार्षदों महादेव पठारे, महेंद्र पठारे और भैयासाहेब जाधव के साथ पार्टी में शामिल हो गए। बापुसाहेब को पुणे के वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। खबरों के मुताबिक वह पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में विवादों में रहे NCP विधायक सुनील टिंगरे के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि बापुसाहेब पठारे, कोल्हापुर के शाही वंशज राजे समरजीतसिंह घाटगे और पूर्व सांसद सूर्यकांत पाटिल के बाद NCP (शरद पवार) में शामिल होने वाले तीसरे बीजेपी नेता हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद पठारे ने कहा, "NCP(शरद पवार) प्रमुख शरद पवार द्वारा किए गए काम से प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं। मैं महाराष्ट्र को एक प्रगतिशील और समृद्ध राज्य बनाने के लिए काम करना जारी रखूंगा।"

2019 में बीजेपी में हुए थे शामिल

बापुसाहेब पठारे ने 2009 से 2014 के बीच NCP विधायक के रूप में वडगांव शेरी सीट का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद वह 2014 में सीट से फिर से चुने जाने में असफल हुए थे। पार्टी में कथित अंदरूनी कलह की वजह से वह 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे लेकिन पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए उनके बजाय मौजूदा विधायक जगदीश मुलिक को अपना उम्मीदवार चुना। चर्चा है कि शरद पवार ने उन्हें आगामी चुनावों के लिए टिकट देने का आश्वासन दिया है।

सुनील टिंगरे से पूछताछ जारी

अगर ऐसा होता है तो वह NCP विधायक सुनील टिंगरे के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं जो फिलहाल वडगांव शेरी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सुनील टिंगरे का नाम पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामले में सामने आया था। टिंगरे पर आरोप है कि वह 19 मई को कल्याणी नगर में लग्जरी कार चला रहे किशोर को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे जिसकी टक्कर बाइक से हुई थी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। सुनील टिंगरे पर अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके जांच को प्रभावित करने की कोशिश करने का भी आरोप है। बीते दिनों पुणे पुलिस ने इस मामले में उनसे पूछताछ की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख