Hindi Newsदेश न्यूज़ex Bengal minister Partha Chatterjee arrest by cbi in teacher recruitment case

शिक्षक भर्ती घोटाले में बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, अब CBI का ऐक्शन

  • पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। 2022 में भी एसएससी शिक्षक भर्ती में अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Gaurav Kala वार्ता, कोलकाताWed, 2 Oct 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on

पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। यह ऐक्शन सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में चटर्जी की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगे जाने के कुछ घंटों बाद हुआ है। इससे पहले ईडी ने उन्हें 2022 में अरेस्ट किया था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ-साथ कथित शिक्षक भर्ती अनियमितताओं की भी जांच कर रहा है। गिरफ्तार श्री चटर्जी को सोमवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ईडी ने 22 जुलाई, 2022 को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में चटर्जी को उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के साथ 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था और अर्पिता के टॉलीगंज तथा बेलघरिया स्थित दो आवासों से लगभग 50 करोड़ रुपये जब्त किए थे।

गौरतलब है कि पूर्व शिक्षा मंत्री को वर्ष 2022 में एसएससी शिक्षक भर्ती में अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें